Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ से लौटते वक्त बेकाबू वाहन हुआ हादसे का शिकार, खाई में गाड़ी गिरने से 9 घायल

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 07:55 PM (IST)

    केदारनाथ से लौटते समय गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से चालक सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आपदा प्रबंधन टीम और स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

    Hero Image
    गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग गिवाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स। जागरण

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से लौटते हुए गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग गिवाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसमें सवार चालक समेत नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को दोपहर पौने 1 बजे गुप्तकाशी-ल्वारा मोटरमार्ग गिवाड़ी गांव के पास एक मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित कुल 09 व्यक्ति लोग सवार थे।

    सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंची, जिसके बाद खाई में उतर कर घायलों को सुरक्षित रूप से वाहन से बाहर निकालकर सड़क पर लाए। जहां से घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया।

    जहां उनका उपचार किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन टीम की सजगता और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से एक बड़ी अनहोनी को टाला जा सका। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- केदारनाथ यात्रा पर आगरा के दंपती के साथ दर्दनाक हादसा, नेपाली पिट्ठू की कंडी से खाई में गिरकर मासूम की मौत