Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag Bus Accident: घोलतीर बस एक्सीडेंट के 12 दिन बाद भी 5 लापता यात्रियों का नहीं लगा सुराग

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:52 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ राजमार्ग पर हुई बस दुर्घटना के बाद लापता पांच यात्रियों की तलाश जारी है। अलकनंदा नदी में गिरी बस में सवार दस में से पांच यात्रियों के शव बरामद हो चुके हैं। पुलिस एसडीआरएफ एनडीआरएफ और जल पुलिस लगातार खोज अभियान चला रही है लेकिन नदी का तेज बहाव और बढ़ता जलस्तर मुश्किल पैदा कर रहा है। लापता यात्रियों के परिजन घटनास्थल पर जमे हुए हैं।

    Hero Image
    बस दुर्घटना में लापता लोगों की खोज में सर्च अभियान जारी

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 26 जून को हुई घोलतीर बस दुर्घटना के बाद लापता चल रहे पांच यात्रियों की तलाश अब भी जारी है।

    गौरतलब है कि यह दुर्घटना उस समय हुई थी जब एक प्राइवेट टूरिस्ट बस ऋषिकेश से बदरीनाथ जाते समय घोलतीर के समीप अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई थी।

    दुर्घटना में आठ यात्रियों को गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार किया गया था। वहीं लापता 10 में से पांच यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन अभी भी पांच यात्रियों का पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन कैमरे, राफ्टिंग बोट और गोताखोरों की मदद ली जा रही है। लेकिन नदी के तेज बहाव व जलस्तर में बढ़ोत्तरी के कारण लापता यात्रियों का पता नहीं चल पा रहा है।

    उधर लापता यात्रियों के स्वजन घटनास्थल के आस-पास डेरा डाले हुए हैं। वे हर दिन यह उम्मीद लेकर पहुंचते हैं कि कोई खबर मिलेगी, पर निराशा ही हाथ लग रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि सर्च अभियान लगातार जारी है।

    नदियों का जलस्तर बढ़ने से सर्च अभियान में दिक्कतें आ रही हैं। ड्रोन कैमरे की मदद भी ली जा रही है। अभी भी पांच यात्री लापता हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में बही, तीन यात्रियों की मौत; 9 की तलाश जारी

    यह भी पढ़ें- Rudraprayag Bus Accident: अलकंनदा नदी के 50 किमी परिधि में चल रहा रेस्क्यू अभियान, एक और शव मिला