Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Accident: रुद्रप्रयाग में यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में बही, तीन यात्रियों की मौत; 9 की तलाश जारी

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:58 PM (IST)

     Uttarakhand bus accident: पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने एएनआई को बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में एक बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। 

    Hero Image

    हादसे के बाद बचाव कार्य में जुटी टीम। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Bus accident in Uttarakhand: यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन को जा‌ रही बस रुद्रप्रयाग से लगभग 18 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। बस में चालक समेत 20 यात्री सवार थे। जिसमें 09 लापता चल रहे हैं। तीन शव बरामद हो चुके हैं। धारी देवी के पास एक और शव मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह लगभग 7 बजकर 40 मिनट पर रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर लगभग 18 किलोमीटर दूर घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास एक बस संख्या UK08 PA 7444 सीधे अलकनंदा नदी में समा गई। उक्त वाहन आज प्रातःकाल रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रहा था।

    इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एस.डी.आर.एफ. सहित तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ व्यक्ति जो कि छिटक गये थे, का रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया। इन घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है।

    image

    घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण

    वाहन संख्या UK08PA7444 बस में जो कि 31 सीटर बस है, में वाहन चालक सहित कुल 20 व्यक्ति सवार थे। इस वाहन में उदयपुर राजस्थान व गुजरात का सोनी परिवार चारधाम यात्रा पर आया हुआ था।

    चालक ने कहा कि सामने आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर

    घोलतीर में हुई बस दुर्घटना के चालक 23 वर्षीय हरिद्वार निवासी सुमित कुमार ने कहा कि सामने आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बस का एक पहिया सड़क से नीचे चला गया है, और बस नीचे गिरते हुए अलकनंदा नदी में समा गई। बस चालक ने कहा कि उसकी स्पीड़ 20 से तीस किमी प्रति घंटा थी।

    दूसरी ओर से घोलतीर से आ रहा एक टक्कर स्पीड़ से आ रहा था, सभी भजन सुन रहे थे, ट्रक की टक्कर से बस अनियंत्रित हो गई है, और खाई में जा गिरी। हालांकि दूसरी ओर पुलिस ने बस चालक की लापरवाही से इंन्कार नहीं किया है, तथा जिस ट्रक की बात बस चालक द्वारा की जा रही है उसकी भी सीसीटीबी फुटेज निकालकर जांच की जा रही है।

    विवरण

    • कुल 20 सवारी (वाहन चालक सहित)
    • 08 घायल जिनका कि रेस्क्यू के उपरान्त जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।
    • 03 मृतक
    • 0 मिसिंग चल रहे हैं (इनकी तलाश जारी है) मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।

    अलकनंदा नदी में श्रीनगर डूंगरीपंत के समीप सर्च ऑपरेशन के दौरान  शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव रुद्रप्रयाग हादसे में लापता एक यात्री की है। शव की अभी पहचान नहीं हो पाई। 40वीं वाहिनी पीएससी आपदा राहत दल, SDRF व एसएसबी के जवानों द्वारा श्रीनगर अलकनंदा नदी व जल विद्युत परियोजना की झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा। पुलिस ने चालक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। 

    आज हुई बस दुर्घटना में घायलों का विवरण

    • दीपिका सोनी, निवासी सिरोही मीना वास, राजस्थान उम्र 42 वर्ष।
    • हेमलता सोनी, निवासी प्रताप चौक, गोगुण्डा गोगुण्डा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष।
    • ईश्वर सोनी, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात उम्र 46 वर्ष।
    • अमिता सोनी, निवासी 701 702 बिल्डिंग नं. 3 मीरा रोड, महाराष्ट्र, उम्र 49 वर्ष।
    • सोनी भावना ईश्वर, निवासी ई 202 पर्वत सिलिकॉन पैलेस, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 43 वर्ष।
    • भव्य सोनी, निवासी ई 202 सिलिकॉन पैलेस, बाम्बे मार्केट, नियर अर्चना स्कूल, गुजरात, उम्र 07 वर्ष।
    • पार्थ सोनी, निवासी वार्ड नं. 11, राजगढ़, वीर सावरकर मार्ग ग्राम राजगढ़ मध्य प्रदेश, उम्र 10 वर्ष।
    • सुमित कुमार(चालक), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैम्प, हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष।