PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री ने 22 मिनट तक की बाबा केदार की पूजा, रुद्राभिषेक कर चढ़ाया चांदी का छत्र
PM Modi Kedarnath Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में लगभग 22 मिनट तक रुद्राभिषेक कर स्वंभू शिवलिंग में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मंदिर में चांदी का छत्र भी चढ़ाया गया। प्रधानमंत्री ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 1267 करोड़ की लागत सेरोपवे की आधारशिला रखी।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: PM Modi Kedarnath Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में लगभग 22 मिनट तक रुद्राभिषेक कर स्वंभू शिवलिंग में जलाभिषेक किया। इस अवसर पर मोदी ने चांदी का छत्र भी मंदिर में चढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी ने गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग की पूजा की।
प्रधानमंत्री पूजा केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग, आचार्य ओम प्रकाश शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंभर दत्त सेमवाल ने पूजा पाठ कराई गई। वहीं तबियत खराब होने के कारण केदारनाथ मंदिर के रावल केदारनाथ धाम नहीं पहुंच पाए।
प्रधानमंत्री ने मंदिर में चांदी का छत्र चढ़ाया
मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की पूजा मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग के नेतृत्व में वेदपाठियों व पुजारियों ने की। प्रधानमंत्री ने स्वंभू शिवलिंग में जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मंदिर में चांदी का छत्र भी चढ़ाया गया। बताया कि पूजा सामग्री मंदिर समिति की ओर से उपलब्ध कराई गई थी।
यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit: माणा से बोले पीएम, 'सीमा पर रहने वाले सशक्त प्रहरी', पढ़ें संबोधन की खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने लिया केदार बाबा का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया। रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की। आदि शंकराचार्य समाधि स्थल के भी दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे की टाइम लाइन :
- 8 बजकर 8 मिनट पर वीवीआइपी केदारनाथ हेलीपैड पर पहुंचे
 - 8 बजकर 23 मिनट पर हेलीपैड से मंदिर की ओर प्रस्थान
 - 8 बजकर 26 मिनट पर प्रशासन व मंदिर समिति ने पीएम का स्वागत
 - 8 बजकर 36 मिनट पर केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे प्रधानमंत्री
 - 8 बजकर 37 मिनट पर किया पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश
 - 8 बजकर 40 मिनट पर पूजा शुरू
 - 9 बजकर एक मिनट पर पूजा कर मंदिर से बाहर आए
 - 9 बजकर 2 मिनट पर नंदी का लिया आशीर्वाद
 - 9 बजकर 4 मिनट पर की मंदिर की परिक्रमा
 - 9 बजकर 6 मिनट पर केदारनाथ रोपवे की आधारशिला रखी
 - 9 बजकर 7 मिनट पर शंकराचार्य समाधि की ओर रवाना हुए
 - 9 बजकर 13 मिनट पर आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि में की पूजा
 - 9 बजकर 30 मिनट पर पुर्ननिर्माण कार्यो का निरीक्षण
 - 10 बजकर 17 मिनट पर केदारनाथ हेलीपैड़ से बदरीनाथ के लिए रवाना हुए
 
यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit : दूसरी बार भगवान बदरीश की शरण में नमो का नमन, तस्वीरों में देखें दौरे की झलकियां
सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे की आधारशिला रखी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 1267 करोड़ की लागत से 9.7 किमी लंबे रोपवे की आधारशिला भी रखी।
केदारनाथ में पांच घंटे बंद रहे दर्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में पांच घंटे तक यात्री दर्शन नहीं कर पाए। पीएम के हेलीकाप्टर रवाना होने के बाद यात्रियों को दर्शन करने की अनुमति दी गई।
वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर पुलिस द्वारा यात्रियों को रोका गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर केदारनाथ मंदिर में यात्रियों के दर्शनों पर रोक लगा दी गई थी। सुबह पांच छह बजे ही मंदिर परिसर को पूरी तरह खाली कर दिया गया था।
मंदिर के पास एसपीजी एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में लग गई थी। साढे़ दस बजे मोदी के हेलीकाप्टर रवानगी के बाद ही यात्रियों को मंदिर समिति ने दर्शन करने की अनुमति दी। जिसके बाद ही यात्रियों ने लाइन में खडे होकर भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।