PM Modi Uttarakhand Visit : दूसरी बार भगवान बदरीश की शरण में नमो का नमन, तस्वीरों में देखें दौरे की झलकियां
PM Modi Uttarakhand Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दूसरी बार बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कारणों से तीर्थयात्रियों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वह अंतिम गांव माणा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

टीम जागरण, देहरादून : PM Modi Uttarakhand Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दूसरी बार बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरीश से भारत और विश्व कल्याण की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के तहत धाम छावनी के रूप में बदला हुआ दिखा। इस दौरान सुरक्षा कारणों से तीर्थयात्रियों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई।
.jpg)
इससे पहले वह केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। वहीं बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वह अंतिम गांव माणा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां राज्यपाल ले सेनि. गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां कुछ देर रुकने के बाद वह केदारनाथ के लिए रवाना हो गए।
.jpg)
केदारनाथ के पूजा अर्चना और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। यहां से वह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए। बदरीनाथ धाम में उन्होंने पूजा अर्चना की। जिसके बाद वह देश के अंतिम गांव माणा गए।

माणा में वह सरस मेले में पहुंचे और स्थानीय उत्पादों की स्टॉल्स का निरीक्षण किया और महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की तारीफ की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान लघु फिल्म दिखाई गई।
यह भी पढ़ें : PM Modi Kedarnath Visit: महादेव के दर पर प्रधानमंत्री मोदी, तस्वीरों में दून से केदारनाथ तक पीएम का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में संबोधन की शुरुआत जय बदरी-केदार के जयकारों के साथ की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतिम गांव माणा के महत्व पर प्रकाश डाला। माणा की मिट्टी और जनता के आशीर्वाद से ही उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। कहा कि मैं राज्य में नई सरकार बनने के बाद सार्वजनिक कार्य में पहली बार आया हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहे अनुसार अब तो मेरे लिए भी सीमा पर बसा देश का हर गांव देश का पहला गांव और यहां बसे लोग देश से सच्चे प्रहरी हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit: अब तक पीएम मोदी के केदारनाथ में छह दौरे और छह खास पोशाक, हर बार खींचा सबका ध्यान
21वीं सदी में भारत निर्माण के प्रमुख स्तंभ अपनी विरासत पर गर्व व विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आज उत्तराखंड इन दोनों पर कार्य कर रहा है। परमात्मा ने जो काम दिया है वह मुझे करना होता है। यहां मुझे दो रोपवे के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने कहा कि यूके, जर्मनी, कनाडा में उत्सव मनाया जा रहा होगा कि हेमकुंड साहिब के लिए रोप वे बनने जा रहा है। विकास के इन प्रोजेक्ट के लिए मैं उत्तराखंड और देश-विदेश के आस्थावान सभी लोगों को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैंं, उन्हें मजदूर नहीं समझना, बल्कि भाई बहन की तरह संभालना। वह मजदूर नहीं है कि जो केवल पैसा मिल रहा है इसलिए कार्य कर रहे हैं। वह सिर्फ सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। आप हर बार प्रार्थना करें कि पूरे कार्य के दौरान कोई दुर्घटना न हो। प्रार्थना करें कि इस प्रोजेक्ट में कार्य करने वाले सुरक्षित रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।