PM Modi Uttarakhand Visit: अब तक पीएम मोदी के केदारनाथ में छह दौरे और छह खास पोशाक, हर बार खींचा सबका ध्यान
PM Modi Uttarakhand Visit नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्सर बाबा केदार के धाम में शीश नवाने पहुंचते हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को अपने छठवें दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे। पीएम के इन छह दौरों में उनके परिधान चर्चा में रहे हैं।

टीम जागरण, देहरादून : PM Modi Uttarakhand Visit: नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अक्सर बाबा केदार के धाम में शीश नवाने पहुंचते हैं।
शुक्रवार को पीएम मोदी अपने छठवें दौरे पर केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार की भक्ति में लीन हो गए। यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। उनकी इन केदारनाथ यात्रा के दौरान उनकी पोशाक भी खास रही है और चर्चा का विषय रही है।
.jpg)
आइए जानते हैं उनके इस खास पहनावे के बारे में...
- शुक्रवार 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ में जिस पोशाक को पहनकर पूजा करते नजर आए वह हिमाचल के सामान्य व्यक्ति हरि सिंह द्वारा हाथों से तैयार की गई है।
 - हिमाचल दौरे के दौरान हरि सिंह ने प्रधानमंत्री को चोला-डोरा पोशाक उपहार दी थी।
 - प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे और वह आज इसे पहनकर केदारनाथ पहुंचे।
 

यह भी पढ़ें : PM Modi Kedarnath Visit: हिमाचल के हरि सिंह ने भेंट की थी यह खास पोशाक, उसे पहन पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी
- वहीं 2021 में अपने केदारनाथ दौरे के समय वह पहाड़ी टोपी में नजर आए थे। हालांकि बाद उन्होंने ऊनी टोपी पहन ली थी। इस दौरे में उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया था।
 - 2019 में प्रधानमंत्री ने अपने केदारनाथ दौर के समय पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी पहनी और कमर में केसरिया गमछा बांधा हुआ था।
 
यह भी पढ़ें : PM Modi Kedarnath Visit: महादेव के दर पर प्रधानमंत्री मोदी, तस्वीरों में दून से केदारनाथ तक पीएम का दौरा
- 2018 में केदारनाथ यात्रा के समय प्रधानमंत्री कोट पैंट पहनकर पहुंचे थे।
 - 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने कुर्ता पायजामा पहना था। उसके साथ ही उन्होंने ग्रे रंग की वास्केट पहनी हुई थी और शॉल ओढ़ा हुआ था। पीएम मोदी ने काला चश्मा भी पहना हुआ था।
 
यह भी पढ़ें : PM Modi Uttarakhand Visit Live : बदरी केदार को नमन कर पीएम ने दी दिवाली की शुभकामना, लगे मोदी-मोदी के नारे
इस बार भी चर्चा में रही पीएम मोदी की पोशाक
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचली पहनावे में केदारनाथ पहुंंचे। जिसे हिमाचल में होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में भी हिमाचल का जिक्र किया। कहा कि हिमाचल में चर्चा हो रही है कि उत्तराखंड में जिस प्रकार डबल इंजन से विकास हुआ उसी प्रकार हिमाचल में भी होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।