Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Kedarnath Visit: ह‍िमाचल के हर‍ि स‍िंह ने भेंट की थी यह खास पोशाक, उसे पहन पूजा करने पहुंचे पीएम मोदी

    By Jagran NewsEdited By: Sumit Kumar
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 10:06 AM (IST)

    PM Modi Kedarnath Visit प्रधानमंत्री ने वादा क‍िया था क‍ि जब किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ह‍िमाचल के हर‍ि सिंह द्वारा हाथों से बनाई गई पोशाक चोला डोरा को पहनकर पहुंचे और इसी पोशाक में उन्‍होंने केदारनाथ मंद‍िर में पूजा भी की।

    Hero Image
    PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी खास पोशाक में नजर आए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केदारनाथ में ज‍िस पोशाक को पहनकर पूजा करते नजर आए वह ह‍िमाचल न‍िवासी हर‍ि सिंह द्वारा हाथों से तैयार की गई है। प्रधानमंत्री को इस पोशाक को आगामी ह‍िमाचल चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते द‍िनों ह‍िमाचल प्रदेश दौरे के दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री को चोला-डोरा पोशाक उपहार दी थी। ज‍िसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वादा क‍िया था क‍ि जब किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे।

    शुक्रवार को प्रधानमंत्री पोशाक चोला डोरा को पहनकर पहुंचे और इसी पोशाक में उन्‍होंने केदारनाथ मंद‍िर में तकरीबन आधे घंटे तक पूजा भी की।

    हिमाचल में विशेष है चोला डोरा

    ह‍िमाचल प्रदेश का पहनावा अपने आप में बहुत विशिष्‍ट है। हाथों से बनाया गया एक चोला होता है जिसे चोला-डोरा, या फिर ‘चोलू’ भी कहते है। यह वेशभूषा बहुत आकर्षक और विश्व प्रसिद्ध है। यह महिलाओ पर बहुत सुंदर लगती है। दूसरी पोषक या पहनावा है चोला एक लंबे कोट की तरह होता हैत्र जो पूरी तरह ऊन से बना होता है।

    यह भी पढ़ें : PM Modi Kedarnath Visit: महादेव के दर पर प्रधानमंत्री मोदी, तस्‍वीरों में दून से केदारनाथ तक पीएम का दौरा

    ओवरकोट जैसी होती है चोला डोरा पोशाक

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मकमल टोपी पहनी थी। ज‍िसके बाद इस टोपी की जहां मांग अध‍िक रही वहीं उत्‍तराखंड की संस्कृति‍ को व‍िशेष पहचान म‍िली। इस टोपी को ड‍िजाइन करने वाले सोहम हिमालयन सेंटर के संचालक मसूरी न‍िवासी समीर शुक्‍ला बताते हैं क‍ि स्‍थानीय उत्‍पादों की ब्रांड‍िंग प्रधानमंत्री से अच्‍छा कोई नहीं कर सकता। वह ज‍िसे पहनते हैं वह विशेष बन जाती है। ब्रह्मकमल टोपी हर क‍िसी के स‍िर पर छाई है।

    इस बार प्रधानमंत्री चोला-डोरा पोशाक के साथ केदारनाथ पहुंचे जो ह‍िमाचल की व‍िशेष पोशाक है। यह पोशाक ओवरकोट जैसी होती है। जो ऊंचाई वाले क्षेत्र में भेड़ की ऊन के कपड़े से तैयार की जाती है। ज‍िसे स्‍थानीय लोग तैयार करते हैं। दि‍खने में यह नरम जबक‍ि कपड़ा काफी मोटा होता है। पहले यह साधारण होती थी ज‍िसमें हाथ और गले पर पट्टी बनाई जाती थी। लेक‍िन अब इस पोशाक में डेकोरेशन होने लगा है। प्रधानमंत्री इस पोशाक को पहनकर बाबा केदार के द्वारा पहुंचे। अच्‍छा लगता है क‍ि स्‍थानीय उत्‍पाद प्रमोट हो रहे हैं।

    यात्री बसों को पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में रोका

    गोपेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को बदरीनाथ दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन बदरीनाथ धाम में यातयात व्यवस्था को लेकर सतर्क है। गुरुवार को पुलिस व प्रशासन ने बड़े वाहनों को पांडुकेश्वर में ही रोक दिया। हालांकि यात्रियों को टैक्सी से बदरीनाथ जाने दिया गया। यात्रियों को गुरुद्वारा व स्थानीय होटलों में ठहराने की व्यवस्था भी की गई है।

    बदरीनाथ धाम में जाम की स्थिति पैदा न हो

    पुलिस ने पांडुकेश्वर व गोविंदघाट में गुरुवार शाम को बड़े वाहनों को रोका गया है। मंशा यह है कि बदरीनाथ धाम में बड़े वाहनों से जाम की स्थिति पैदा न हो।

    पांडुकेश्वर में बुलेरो, मैक्स, सूमो आदि वाहनों से यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजकर दर्शन के बाद वाहन वापस लाए गए। जो यात्री यहीं रुकना चाहते थे, उन्हें गोविंदघाट गुरुद्वारा सहित स्थानीय होटलों में रुकने की व्यवस्था की गई। बड़े वाहनों को पांडुकेश्वर व गोविंदघाट में ही रोका गया।

    PM Modi Visit Live Updates : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पहुंचे केदारनाथ, गर्भगृह में किया प्रवेश; पूजा-अर्चना शुरू