Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरासू में आठ साल बाद आयोजित हुई पांडव लीला

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 03:01 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग जनपद की ग्राम पंचायत नगरासू में आठ साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। पांडव नृत्य देखने के लिए दूर-दूर से भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: ग्राम पंचायत नगरासू में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम है। गांव में आठ साल बाद नृत्य का आयोजन हो रहा है। ग्राम पंचायत नगरासू रुद्रप्रयाग जनपद की चमोली जिले से जुड़ी हुई ग्राम सभा है। पांडव नृत्य देखने के लिए दूर-दूर से भक्त बड़ी संख्या में आ रहे हैं। पांडव कमेटी के अध्यक्ष धन सिंह नेगी ने कहा कि यह नृत्य हजारों वर्षों से चला आ रहा है।

    गुरुवार को पांचवे दिन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने पांडवों के पद चिह्नों पर चलने की बात समारोह में कही। उन्होंने कहा कि देश के विकास में गांवों की अहम भूमिका है पांडव नृत्य गढ़वाल और कुमाऊं का प्रसिद्ध नृत्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-नारी गांव में पांडव नृत्य देखने को उमड़ रहे हैं लोग

    इस दौरान पांडव लीला कमेटी के कोषाध्यक्ष कीरत सिंह नेगी, बलवन्त सिंह नेगी, चन्द्र किशोर नेगी, जयवीर सिंह नेगी, महेन्द्र सिंह जग्गी, ठाकुर सिंह नेगी, नरेन्द्र रावत ग्राम प्रधान ऊषा, देवी दर्शन सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

    पढ़ें:-24 वर्ष बाद इस गांव में हो रहा पांडव नृत्य, ग्रामीणों में भारी उत्साह

    comedy show banner
    comedy show banner