Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा ट्रक, एक व्‍यक्ति की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Jan 2019 12:59 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग से 20 किमी आगे पोखरी मार्ग पर चोपता के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में नीचे गिर गया। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।

    रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा ट्रक, एक व्‍यक्ति की मौत

    रुद्रप्रयाग, जेएनएन। रुद्रप्रयाग से 20 किमी आगे पोखरी मार्ग पर चोपता के पास शनिवार रात 9.35 पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में नीचे गिर गया। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस एवं फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल व्यक्तियों को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के वाहन से जिला चिकित्सालय लाया। इस दौरान पप्पू (45 वर्ष) निवासी रसोडा पोखरी चमोली की मौत हो गई। वहीं घायल गिरीश लाल (40 वर्ष)  निवासी रसोडा, पोखरी चमोली को अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी में हादसे में तीन लोग घायल

    तहसील डुंडा अंतर्गत गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के पास एक स्कूटी सड़क अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उक्त घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी डुण्डा में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। घायलों में राजेश (32 वर्ष) पुत्र नत्थी सिंह निवासी ग्राम भंगेली भटवाड़ी उत्तरकाशी, अनिल (30 वर्ष) पुत्र जमुना प्रसाद भट्ट निवासी ग्राम धनारी डुण्डा उत्तरकाशी और सुंदरी देवी (75 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र बिष्ट निवासी ग्राम सिंगोटी डुण्डा उत्तरकाशी शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें: बस के ब्रेक हुए फेल, एक महिला की हुई मौत; तीन लोग घायल

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में टाटा सूमो वाहन खाई में गिरा, एक की मौत; तीन घायल

    यह भी पढ़ें: मसूरी में दिल्‍ली के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner