अब तक केदारनाथ में चार लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
इस साल केदरनाथ में यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब तक यात्रियों की संख्या चार लाख का आंकड़ा पार कर गई। इससे मंदिर समिति भी उत्साहित है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या चार लाख का आंकड़ा पार कर गई। गुरुवार को 387 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। इससे श्री बदरी-केदार मंदिर समिति की आय में भी काफी इजाफा हुआ है।
गत तीन मई को कपाट खुलने के बाद से ही केदारनाथ धाम में यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा था। शुरुआती दो महीनों में तो दस से बारह हजार तक यात्री प्रतिदिन केदारपुरी पहुंच रहे थे। लेकिन, मानसून की दस्तक के साथ यह संख्या घटने लगी और वर्तमान में सौ-दो सौ के बीच सिमट गई है।
बावजूद इसके गुरुवार तक चार लाख 69 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके थे, जो कि आपदा के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जबकि, यात्रा में अभी दो माह से अधिक का समय बचा है। गुरुवार को 199 पुरुष, 168 महिलाएं, नौ बच्चे और 11 विदेशी महिलाएं केदारपुरी पहुंचे।
मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा के अनुसार इस वर्ष यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी प्रमाण है कि चारधाम यात्रा पटरी पर लौट रही है। कोशिश रहेगी कि आगामी यात्रा सीजन में इसमें और इजाफा हो।
तीन वर्षों में पहुंचे यात्री
वर्ष-----------------------------यात्री
2016--------309746
2015--------154430
2014--------40832
यह भी पढ़ें: प्रवासियों से गुलजार नंदा का मायका, गांवों में उत्सव
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में सात देशों के 200 पर्यटकों ने की गंगा आरती
यह भी पढ़ें: अबकी बार 11 दिन तक विराजेंगे गणपति बप्पा, जानिए शुभ मुहूर्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।