Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते को मारने के लिए घर में घुसे गुलदार को कैद करने में लगे 18 घंटे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 08 May 2019 08:23 PM (IST)

    रुद्रप्रयाग जिले के तरवाड़ी में एक गुलदार कुुत्ते के पीछे घर में घुस गया और उसे अपना निवाला बना लिया। हालांकि 18 घंटे बाद गुलदार को कैद करने में सफलता मिली।

    कुत्ते को मारने के लिए घर में घुसे गुलदार को कैद करने में लगे 18 घंटे

    रुद्रप्रयाग, जेएनएन। तरवाड़ी गांव में एक मकान में घुसे गुलदार को पिंजरे में कैद करने के लिए वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम को 18 घंटे जूझना पड़ा।

    जिला मुख्यालय के नजदीकी तरवाड़ी गांव में बुधवार सुबह करीब 6 बजे शूरवीर सिंह पंवार के घर में एक गुलदार घुस गया था। कुत्ते का पीछा करते हुए वह कमरे तक पहुंचा। यह देख शूरवीर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुये कमरे का दरवाजे पर बाहर से चटखनी लगाकर गुलदार को बंद कर दिया था। इसके बाद से वन विभाग व स्थानीय प्रशासन गुलदार को पकडऩे में जुटा था। हो-हल्ले के कारण गुलदार कमरे में एक कोने में दुबक गया, इससे पहले वह कुत्ते को निवाला बना चुका था। वन विभाग की टीम ने कमरे की खिड़की और रोशनदान से ट्रेक्वलाइर का भी इस्तेमाल किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर उसे कैद करने की योजना बनाई गई। वन विभाग ने पिंजरा मंगवा कर कमरे दरवाजे पर लगाया दिया। रात पौने 12 बजे शोर शराबा थमने पर गुलदार पिंजरे के अंदर गया। तभी टीम ने उसे कैद कर लिया। रात ही करीब दो बजे गुलदार को जखोली रेंज ले जाया गया है। 

    यह भी पढ़ें: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के धमोला में बाघ से संघर्ष में तेंदुए की मौत, जबर्दश्‍त था संघर्ष

    यह भी पढ़ें: गन्‍ने के खेत में गुलदार ने तीन शावकों को दिया जन्म, देखने के लिए मौके पर लगी लाेगों की भीड़

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप