तराई पश्चिमी वन प्रभाग के धमोला में बाघ से संघर्ष में तेंदुए की मौत, जबर्दश्त था संघर्ष
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के धमोला में गुलदार का शव मिलने से वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। रविवार को वन कर्मी धमोला बीट में गश्त पर थे कि उन्हें गुलदार का शव मिला।
रामनगर, जेएनएन : तराई पश्चिमी वन प्रभाग के धमोला में गुलदार का शव मिलने से वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। रविवार को वन कर्मी धमोला बीट में गश्त पर थे कि उन्हें गुलदार का शव मिला। उन्होंने तत्काल गुलदार के मारे जाने की सूचना तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारी गुलदार के शव को ले गए और उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
बन्नाखेड़ा के रेंजर मोहन चंद्र पंत ने बताया कि गुलदार की मौत बाघ से संघर्ष के दौरान हुई है। घटनास्थल पर बाघ के पगचिह्न भी देखे गए। पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत ने उसका पोस्टमार्टम किया। बताया कि संघर्ष के दौरान बाघ ने गुलदार का कलेजा पूरी तरह से खा लिया था। घटनास्थल पर आपसी संघर्ष के निशान भी पाए गए थे। अवयस्क मादा गुलदार की आयु लगभग दो साल बताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कर बाद में उसे जला दिया गया।
बन्नाखेड़ा के रेंजर मोहन चंद्र पंत ने बताया कि गुलदार की मौत बाघ से संघर्ष के दौरान हुई है। घटनास्थल पर बाघ के पगचिह्न भी देखे गए। पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत ने उसका पोस्टमार्टम किया। बताया कि संघर्ष के दौरान बाघ ने गुलदार का कलेजा पूरी तरह से खा लिया था। घटनास्थल पर आपसी संघर्ष के निशान भी पाए गए थे। अवयस्क मादा गुलदार की आयु लगभग दो साल बताई गई है। शव का पोस्टमार्टम कर बाद में उसे जला दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।