Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी व भ्रामक खबर,अफवाह पर मुकदमा दर्ज; सोशल मीडिया लिंक को किया गया चिन्हित

    Updated: Mon, 05 May 2025 05:30 PM (IST)

    केदारनाथ धाम में भगदड़ की झूठी खबरों को सोशल मीडिया पर फैलाने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ रुद्रप्रयाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूचना अधिकारी द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें भ्रामक वीडियो और पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाहों को शेयर न करने की अपील की है।

    Hero Image
    केदारनाथ यात्रा के दौरान भगदड़ की अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा। जागरण

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम में भगदड़ की झूठी सूचना की रील व वीडियों प्रसारित करने पर दो व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा सूचना अधिकारी द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग में दर्ज कराया गया है।

    जिला सूचना अधिकारी व नोडल अधिकारी, मीडिया चारधाम द्वारा रुद्रप्रयाग कोतवाली में तहरीर दी गयी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर दो व्यक्तियों द्वारा श्री केदारनाथ धाम में भगदड़ होने की झूठी सूचना की रीलें, वीडियोज प्रसारित की जा रही है, जो कि झूठी एवं भ्रामक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्बन्धित प्लेटफार्म पर यात्रा व्यवस्था हेतु बनाये गए टोकन का उंद्देश्य अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी भ्रामक बयानों के साथ पोस्ट डाली गयी है। जबकि श्री केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में 15 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी बनाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है।

    इन वीडियो ंरील्स के माध्यम से श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में झूठी एवं भ्रामक तथा गलत जानकारियां प्रसारित कर आम जनता एवं यात्रियों में केदारनाथ के विषयक चिंता, डर व असुरक्षा की भावना उत्पन्न की जा रही है, इससे कानून व्यवस्था व लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है, व आम जन एवं यात्रियों की धार्मिक आस्थाओं को भी चोट पहुंच रही है।

    सोशल मीडिया यूजर्स विराट मीणा निवासी टांक, राजस्थान और देवजीत दास निवासी हुगली पश्चिम बंगाल ने इंस्टाग्राम पर भ्रामक वीडियो प्रसारित करने पर इनके विरुद्व धारा 352 (2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त उक्त पंजीकृत अभियोग में इसी प्रकार के भ्रामक खबरों, लिंक या रील्स इत्यादि साझा करने वालों को भी सम्मिलित किया जायेगा।

    इस सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के भ्रामक वीडियो को डाउनलोड कर स्वयं के प्रोफाइल पर या इस प्रकार के वीडियो को शेयर या फॉरवर्ड न करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। केदारनाथ धाम में यात्रा सकुशल एवं शान्ति पूर्वक चल रही है। कृपया यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भ्रामक व फर्जी खबरें न चलायें।

    यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2025: क्यों अलग है केदारनाथ का शिवलिंग? पांडव से जुड़ा है रहस्य