Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News : केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में आई तेजी, भारी सामान पहुंचाने में लगाया चिनूक

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:48 AM (IST)

    Kedarnath Reconstruction Works पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक गौचर से भारी सामान केदारनाथ पहुंचा रहा है। अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि अभी काफी भारी सामान केदारनाथ पहुंचाया जाना है।

    Hero Image
    Kedarnath Reconstruction Works : वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक पहुंचा रहा सामान। जागरण

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Kedarnath Reconstruction Works : पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक गौचर से भारी सामान केदारनाथ पहुंचा रहा है।

    यह सिलसिला आगामी 15 नवंबर तक चलेगा। मंगलवार को भी चिनूक हेलीकाप्टर ने दो चक्कर लगाकर पुल का सामान व स्टील गार्डर गौचर से केदारनाथ पहुंचाए।

    वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक पहुंचा रहा सामान

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को समय से पूरा करने के लिए वायु सेना का मालवाहक हेलीकाप्टर चिनूक गौचर हवाई पट्टी से लगातार भारी सामान केदारनाथ पहुंचा रहा है।

    यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: पीएम मोदी गुरुवार को केदारनाथ पुर्निनिर्माण व बदरीनाथ के कार्यों की करेंगे आनलाइन मानीटरिंग

    कोशिश है कि सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि पुनर्निर्माण कार्यों (Kedarnath Reconstruction Works) में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और कोशिश है कि सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोड़ा-खच्चर पर निर्माण सामग्री पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण

    बताया कि विपरीति परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ में कई निर्माण कार्य (Kedarnath Reconstruction Works) पूरे हो चुके हैं और कई पूरे होने के करीब हैं। धाम तक 16 किमी के कठिन ट्रैक से घोड़ा-खच्चर पर निर्माण सामग्री पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण है, इसलिए इसमें वायु सेना की मदद ली जा रही है।

    इसी वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ने से पूर्व पूर्ण करने हैं नौ निर्माण कार्य

    उधर, केदारनाथ में कार्य कर रहे लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि अभी काफी भारी सामान केदारनाथ पहुंचाया जाना है। इसमें लगभग 15 दिन लगेंगे।

    दस निर्माण कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य

    बताया कि नौ निर्माण कार्य (Kedarnath Reconstruction Works) इसी वर्ष कड़ाके की ठंड पड़ने से पूर्व पूर्ण किए जाने हैं। जबकि, दस निर्माण कार्य वर्ष 2023 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।

    यह भी पढ़ें : केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे PM Narendra Modi, अचानक अधिकारियों से पूछ डाला ये सवाल