Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: पीएम मोदी गुरुवार को केदारनाथ पुर्निनिर्माण व बदरीनाथ के कार्यों की करेंगे आनलाइन मानीटरिंग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:15 PM (IST)

    पीएम नरेन्‍द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) वीरवार को करेंगे केदारनाथ पुर्निनिर्माण व बदरीनाथ महायोजना के कार्यों की आनलाइन मानीटरिंग। केदारनाथ में पहले चरण के पुनर्निर्माण कार्य हो चुके हैं! इन दिनों दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं।

    Hero Image
    पीएम नरेन्‍द्र मोदी वीरवार को करेंगे केदारनाथ पुर्निनिर्माण व बदरीनाथ महायोजना के कार्यों की आनलाइन मानीटरिंग।

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारपुरी और बदरीशपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का आज अपने कार्यालय (पीएमओ) से ड्रोन कैमरे से लाइव निरीक्षण करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि, निरीक्षण मौसम और पीएमओ के अंतिम निर्देशों पर भी निर्भर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैं ड्रीम प्रोजेक्ट

    केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम को संवारने की महायोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुरूप केदारपुरी में तीन चरणों में पुनर्निर्माण कार्य होने हैं। प्रथम चरण में यहां 150 करोड़ की लागत से 95 प्रतिशत कार्य पूरे किए जा चुके हैं। जबकि, द्वितीय चरण में 125 करोड़ की लागत से कार्य हो रहे हैं।

    इनमें से करीब 60 प्रतिशत कार्य पूरे भी हो चुके हैं। द्वितीय चरण के 21 कार्यों में से 10 कार्य अक्टूबर अंत तक पूरे किए जाने हैं। शेष 11 कार्यों को पूर्ण करने की डेडलाइन इसके बाद की है। वहीं, अंतिम और तृतीय चरण में लगभग 225 करोड़ के कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं।

    400 करोड़ से अधिक लागत की महायोजना तैयार की

    वहीं, प्रधानमंत्री के निर्देश पर बदरीनाथ धाम को संवारने के लिए 400 करोड़ से अधिक लागत की महायोजना तैयार की गई है। केदारनाथ की तरह बदरीनाथ में भी तीन चरणों में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। प्रथम चरण में यहां 273 करोड़ से विभिन्न कार्य किए जाने हैं। सरकार की मंशा बदरीनाथ धाम को स्मार्ट स्प्रिचुअल टाउन के रूप में विकसित करने की है।

    केदारनाथ धाम में प्रथम चरण में हुए कार्य

    • तीर्थपुरोहितों के घर का निर्माण
    • आस्था पथ का निर्माण
    • सुरक्षा दीवार का निर्माण
    • केदारनाथ मंदिर से पैदल मार्ग व चबूतरे का निर्माण
    • केदारनाथ मंदिर परिसर का चौड़ीकरण
    • केदारनाथ से गरुड़चट्टी तक पैदल मार्ग का निर्माण
    • सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण
    • मंदाकिनी नदी पर गरुड़चट्टी जाने के लिए पुल का निर्माण
    • मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा घाटों का निर्माण
    • गढ़वाल मंडल विकास निगम के भवनों का निर्माण
    • हेलीपैड का निर्माण
    • केदारपुरी के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण

    केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण में किए जा रहे कार्य

    • मंदिर समिति के भवन का निर्माण
    • मुख्य पुजारी आवास व चिकित्सालय का निर्माण,
    • तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण
    • रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का निर्माण
    • आस्था पथ का निर्माण
    • हाट बाजार का निर्माण
    • सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण
    • इशाणेश्वर मंदिर का निर्माण
    • मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण

    बदरीनाथ महायोजना के पहले चरण में प्रस्तावित कार्य

    • वन वे लूप रोड
    • अराइवल प्लाजा
    • लेक फ्रंट डेवलपमेंट
    • हास्पिटल एक्सटेंशन
    • बाईपास सड़क
    • रिवर फ्रंट डेवलपमेंट शेष नेत्र
    • बदरीश झील का सौंदर्यीकरण

    प्रधानमंत्री समय-समय पर करते रहे हैं निरीक्षण

    केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का प्रधानमंत्री समय-समय पर निरीक्षण करते रहे हैं। वह अब तक पांच बार केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं, जबकि चार बार ड्रोन कैमरे से पीएमओ में ही बैठकर कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री का गुरुवार को केदारपुरी के साथ ही बदरीशपुरी का ड्रोन से निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। हालांकि, इसका अंतिम निर्देश पीएमओ से दिया जाना है, जिसकी प्रतिक्षा की जा रही है।

    Uttarakhand News: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, भर्ती प्रकरण समेत कई विषयों पर दिया फीडबैक