Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, भर्ती प्रकरण समेत कई विषयों पर दिया फीडबैक

    By Vikas dhuliaEdited By: Sunil Negi
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 09:39 PM (IST)

    Uttarakhand News बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की। करीब एक घंटे की मुलाकात में सीएम धामी ने भर्ती प्रकरण समेत कई विषयों पर फीडबैक दिया।

    Hero Image
    Uttarakhand News: नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर लगभग एक घंटे तक उनसे राज्य से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की। समझा जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से हुई भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी, विधानसभा के भर्ती प्रकरण जैसे चर्चित विषयों पर भी शाह को फीडबैक दिया। इसके अलावा राज्य सरकार की छह माह की उपलब्धियों, मंत्रियों के कामकाज को लेकर दोनों नेताओं के मध्य विमर्श की चर्चा राजनीतिक गलियारों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री धामी इन दिनों दिल्ली में

    मुख्यमंत्री धामी तीन दिवसीय प्रवास पर इन दिनों दिल्ली में हैं। बीते दिवस उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी समेत अन्य पार्टी नेताओं से भेंट की थी। बुधवार को उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

    भर्ती प्रकरण समेत कई विषयों पर दिया फीडबैक

    असल में राज्य में इन दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से हुई भर्तियों में घोटाला, विधानसभा की भर्तियों में गड़बड़ी के मामले सुर्खियों में है। चर्चा है कि इन मामलों में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के साथ ही अब तक की कार्रवाई का पूरा ब्योरा मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के समक्ष रखा।

    धामी सरकार 23 सितंबर को छह माह का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से लिए गए संकल्पों और इन्हें सिद्धि तक ले जाने की दिशा में उठाए गए कदमों का उल्लेख भी बातचीत के दौरान किया।

    इस कड़ी में समान नागरिक संहिता, भू-कानून समेत अन्य विषयों से जुड़ी प्रगति का ब्योरा उन्होंने दिया। यह भी माना जा रहा है कि सरकार के छह माह पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उनकी ओर से राज्य के लिए कुछ नई योजनाओं की सौगात देने का आग्रह गृह मंत्री से किया गया।

    आपदा प्रबंधन व पुलिस आधुनिकीकरण पर विमर्श

    मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे केंद्रीय गृह मंत्री शाह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दौरान हाल के दिनों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा और वहां बचाव एवं राहत कार्यों के अलावा आपदा में हुई क्षति के बारे में उन्होंने विस्तार से गृह मंत्री को जानकारी दी। साथ ही राज्य में पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर विमर्श किया।

    मुख्यमंत्री के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड के हर सुख-दुख में केंद्र सरकार उसके साथ खड़ी है आगे भी रहेगी।

    Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- उत्‍तराखंड के विकास में मील का पत्थर बनेगी किसाऊ परियोजना