Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा पहुंचे केदारनाथ, क्षेत्र व आपदा की ली जानकारी; देखें तस्वीरें

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 21 Oct 2023 11:35 AM (IST)

    PM Principal Secretary Dr. PK Mishra In Kedarnath प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार (पी. के.) मिश्रा एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर है। करीब 9 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उन्होंने वीआईपी हेलीपैड पर लैंडिंग की। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक विशाखा ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड से उतरते ही उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र एवं आपदा की जानकारी लेना शुरू कर दिया।

    Hero Image
    Kedarnath: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा पहुंचे केदारनाथ

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। PM Principal Secretary Dr. PK Mishra In Kedarnath: प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार (पी. के.) मिश्रा एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर है। करीब 9 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से उन्होंने वीआईपी  हेलीपैड पर लैंडिंग की। जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार एवं  पुलिस अधीक्षक विशाखा ने उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में पूजा कर की जन कल्याण की कामना 

    हेलीपैड से उतरते ही उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र एवं आपदा की जानकारी लेना शुरू कर दिया। मंदिर के समीप तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर समस्त विश्व एवं जन कल्याण की कामना की।

    ठंड बढ़ने से रुक सकता है केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य

    बता दें कि मानसून बीतने के साथ ही केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि बीते दिनों प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हुए बारिश के चलते ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड बढ़ने से केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

    इस वर्ष अक्टूबर माह में ही केदारनाथ धाम मे जोरदार बर्फबारी हो रही है। जबकि केदारनाथ धाम में दिसंबर प्रथम सप्ताह से ही बर्फबारी का दौर अक्सर शुरू होता है। ऐसे में दिसंबर मध्य तक केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य संचालित होते हैं लेकिन इस बार ठंड अधिक होने से पुनर्निर्माण कार्यो के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है।

    प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है केदारनाथ का पुनर्निर्माण

    केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। पुनर्निर्माण कार्यों की बदौलत केदारपुरी नए कलेवर में निखर रही है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर केदारनाथ की भांति बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार किया गया। 

    यह भी पढ़ें - केदारनाथ में इस साल दो लाख चालीस हजार श्रद्धालुओं को पड़ी उपचार की जरूरत, 10,627 लोगों की आक्सीजन देकर बचाई गई जान

    यह भी पढ़ें - Dehradun News: PMO की टीम 22 जून को करेगी केदारनाथ का दौरा, धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का करेगी निरीक्षण