Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Dham के कपाट बंद होने में बस अब कुछ घंटे, इस बार 16 लाख से अधिक यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 04:40 PM (IST)

    Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं। इस बार 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। पिछले तीन सप्ताह से 13 हजार से 20 हजार के बीच यात्री प्रतिदिन दर्शनों को पहुंच रहे हैं। इस साल 31 अक्टूबर तक 1602144 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं ।

    Hero Image
    Kedarnath Dham: प्रतिदिन दर्शनों को पहुंच रहे 13 हजार से 20 हजार के बीच यात्री. File Photo

    संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham: भैया दूज के अवसर पर रविवार को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए में बंद हो जाएंंगे। अब तक धाम में पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 6 दिनों में 99 हजार यात्रियों ने केदारनाथ पहुंचकर भोले बाबा का आशीर्वाद लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले तीन सप्ताह से 13 हजार से 20 हजार के बीच यात्री प्रतिदिन दर्शनों को पहुंच रहे हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़वा मिल रहा है, वहीं यात्रा से जुडे़ व्यवसायियों को इसका लाभ मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी, इस साल पार्क प्रशासन ने कमाए 39 लाख 39 हजार 250 रुपये

    10 मई को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट

    गत 10 मई को चारधाम में शामिल केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। यात्रा की शुरूआत से ही केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था।

    दो माह तक यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा देखने मिला, लेकिन जुलाई माह से यात्रियों की संख्या में गिरावट होना शुरू हो गया था। जिसके बाद गत 31 जुलाई को आई आपदा से केदारनाथ पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से यात्रा को अस्थायी तौर पर रोकना पड़ा था।

    शासन-प्रशासन के प्रयासों के बाद पहले धाम एवं पैदल मार्गो पर फंसे लोागों का रेस्क्यू किया गया। साथ ही पैदल मार्ग को खोलने की कार्यवाही भी शुरू की गई। लगभग 15 दिन में जैसे तैसे केदारनाथ पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया, लेकिन खतरा बरकरार था। इसके बाद नाममात्र यात्री ही केदारनाथ पहुंचने लगे।

    31 अक्टूबर तकबाबा केदार के दर्शन कर चुके 1602144 यात्री

    केदारनाथ पैदल मार्ग को क्षतिग्रस्त स्थानों पर लगभग दो मीटर चौड़ा किया गया। सितम्बर अंतिम के बाद यात्रियों की संख्या इजाफा होना शुरू हुआ। पिछले तीन सप्ताह से प्रतिदिन 13 से 20 हजार के बीच से यात्री दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: नदी में कूड़ा डालने पर अब होगा जुर्माना, वन विभाग ने अपनाया सख्त रुख

    इस वर्ष 31 अक्टूबर तक 1602144 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। हेली सेवा से लगभग 1.26 लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जिससे पर्यटन से जुडे़ व्यवसायियों के साथ साथ मंदिर समिति को अच्छी आमदनी हो रही है। वहीं धार्मिक तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

    बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि केदारनाथ में दूसरे चरण यात्रा में बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। अब तक यात्रियों का आंकड़ा 16 लाख के पार पहुंच चुका है।