Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में शुरू हुआ अन्नकूट मेला, पके चावलों से किया गया स्वयंभू लिंग का श्रृंगार
Kedarnath Dham पौराणिक परंपरा के तहत केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेला शुरू हो गया। इस दौरान पके चावलों से स्वयंभू लिंग का श्रृंगार किया गया। बता दें कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पहले मेले का आयोजन होता है।
संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham: रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले केदारनाथ मंदिर में आयोजित होने वाला अन्नकूट मेला बुधवार देर शाम शुरू हो गया, जो सुबह तड़के तक चलेगा। गुरुवार को सुबह प्रसाद वितरण के साथ मेला समाप्त हो जाएगा।
श्रद्धालु करेंगे स्वयंभू लिंग के अलौकिक दर्शन
मेले के दौरान श्रद्धालु केदारनाथ (Kedarnath Temple) स्वयंभू लिंग के अलौकिक दर्शन करेंगे। वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव एवं कोलेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले का आयोजन किया जा रहा है।
- पौराणिक परंपराओं के अनुसार आयोजित होने वाला अन्नकूट मेला ( Annkut Mela) बुधवार रात्रि आठ बजे से केदारनाथ मंदिर में शुरू हुआ।
- मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना की।
पके चावलों से किया स्वयंभू लिंग का श्रृंगार
समस्त प्रक्रिया संपन्न करने के पश्चात नए अनाज के रूप में पके चावलों को लगाकर स्वयंभू लिंग (swayambhu Ling) का श्रृंगार किया गया। भोले बाबा के श्रृंगार का यह दृश्य अलौकिक होता है।
- रात्रि दो बजे से तड़के चार बजे तक पौराणिक परंपराओं के अनुसार श्रद्धालु-भक्त श्रृंगार किए जाएंगे।
- भोले बाबा के स्वयंभू लिंग के दर्शन करेंगे।
गुरुवार सुबह किया जाएगा भंडारे का आयोजन
गुरुवार सुबह भंडारे का आयोजन किया जाएगा तथा सभी भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही मेले का समापन हो जाएगा। दर्शन के बाद भगवान केदार (Kedarnath Yatra 2022) को लगाया गए अनाज के इस लेप को यहां से हटाकर साफ स्थान पर मंदाकिनी नदी में विसर्जित किया जाएगा।
- मंदिर समिति के कर्मचारी मंदिर की साफ-सफाई करेंगे।
- इसके उपरांत ही अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना की जाती है।
मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि मेले के लिए केदारनाथ मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। भगवान केदारनाथ को नए अनाज का भोग चढ़ाए जाने का उत्सव भतूज अन्नकूट बुधवार देर रात्रि तक आयोजित होगा।
इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर ( Kedarnath Temple) के पुजारी टी गंगाधर लिंग, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पंचगाई हक-हकूकधारी तीर्थ पुरोहित, आचार्य ओंकार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस पुष्पवान, लोकेंद्र तिवाड़ी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।