Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपको चाहिए केदारनाथ की जानकारी तो डाउनलोड करें इस एप को

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 10 May 2018 04:59 PM (IST)

    केदारगाथा मोबाइल एप को लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको केदारनाथ से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगर आपको चाहिए केदारनाथ की जानकारी तो डाउनलोड करें इस एप को

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ धाम से जुड़ी विभिन्न जानकारियां अब मोबाइल एप के जरिये गढ़वाली-कुमाऊंनी समेत देश की विभिन्न भाषाओं में मिल सकेंगी। इस एप को 'केदारगाथा' नाम दिया गया है, जिसकी शुरुआत रविवार को डीएम रुद्रप्रयाग ने की। इसके अलावा शिप बेस्ड एनाउंसमेंट सिस्टम भी लॉन्च कर दिया गया है। इसके माध्यम से यात्रा मार्ग पर केदारनाथ की महिमा समेत अन्य जानकारियां विभिन्न भाषाओं में दी जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला आपदा कंट्रोल रूम में केदारगाथा मोबाइल एप और शिप बेस्ड एनाउसमेंट सिस्टम की विधिवत शुरुआत की। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें हर प्रकार की जानकारी का समावेश किया गया है। 

    गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप डाउनलोड कर कोई भी यात्री केदारनाथ धाम समेत उत्तराखंड के विभिन्न धार्मिक स्थलों की जानकारी अपनी भाषा में हासिल कर सकता है। बताया कि एप में गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, नेपाली, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, राजस्थानी सहित कुल 17 भाषाओं में रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक का पौराणिक एवं धार्मिक इतिहास और भौगोलिक परिवेश से संबंधित जानकारियां दी गई हैं। यात्री के रुद्रप्रयाग की सीमा में प्रवेश करते ही यह एप सक्रिय हो जाएगा।

    जीपीएस से कनेक्ट होने के कारण भाषा के चयन के लिए मैनुअल अथवा ऑटोमेटिक ऑप्शन का उपयोग किया जा सकता है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि शिप बेस्डएनाउसमेंट सिस्टम के जरिये रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से केदारनाथ धाम समेत विभिन्न पड़ावों पर लाइव नजर रखी जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे और लाउड स्पीकर लगाए गए हैं। उन्होंने सभी यात्रियों से इस एप का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इसके इस्तेमाल से यात्रियों को यात्र के दौरान बेहतर सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: नारायण की कृपा से चलेंगे बदरीनाथ के एटीएम

    यह भी पढ़ें: धाम में विराजमान हुए बाबा केदार, रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे