Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केदारनाथ में यात्रियों को खुले आसमान में नहीं गुजारनी पड़ेगी रात, जीएमवीएन लगा रहा टेंट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    केदारनाथ में यात्रियों को माईनस डिग्री तापमान में खुले आसमान में रात न गुजारनी पड़े। इसके लिए धाम में गढ़वाल मंडल ने टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है।

    केदारनाथ में यात्रियों को खुले आसमान में नहीं गुजारनी पड़ेगी रात, जीएमवीएन लगा रहा टेंट

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारनाथ में इस बार यात्रियों के रहने की व्यवस्था अधिक से अधिक प्रशासन करेगा, ताकि यात्रियों को माईनस डिग्री तापमान में खुले आसमान में रात न गुजारनी पड़े। इसके लिए धाम में गढ़वाल मंडल ने टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया है। इस बार धाम में 130 टेंट लगाए जाएंगे। वहीं केदारनाथ में रहने व खाने की कीमत भी निगम ने बढ़ाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष केदारनाथ में टेंट कॉलोनी में निगम ने 75 टेंट लगाए थे, जबकि इस बार यह संख्या 130 होगी। प्रतिटेंट में आठ से दस यात्री रह सकते हैं। निगम गत वर्ष की तुलना में एक हजार अधिक यात्रियों के रहने की व्यवस्था कर रहा है। 

     वहीं इस बार केदारनाथ में रहने व खाने की दरों में निगम ने बढ़ोत्तरी की है निगम के क्षेत्रीय अधिकारी केएस नेगी ने बताया कि इस बार रहने की दरों में प्रति टेंट 100 रुपया बढ़ाया गया है, जबकि खाने में लंच व डीनर 20 रुपया बढ़ाया गया है, नाश्ते में दस रुपया बढ़ा गया है। 

    उन्होंने कहा कि गत दिनों जो दर विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई उसमें तृटि है। श्री नेगी ने बताया कि केदारनाथ में निगम के पास राशन है। 200 सिलेंडर केदारनाथ भेजे जा रहे हैं। 120 मजदूर भी भेजे जा रहे हैं, जो टेंट लगाने समेत कॉटेजों की साफ सफाई व्यवस्था करेंगे।

    यह भी पढ़ें: सुरक्षा दीवार से केदारधाम की महिमा को जान सकेंगे तीर्थ यात्री

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़ेगा केदारनाथ धाम