Gaurikund Landslide: सात दिन बाद गौरीकुंड में घटनास्थल से दो शव बरामद; 18 व्यक्तियों की हो रही तलाश
Gaurikund Landslide गौरीकुंड हादसे में लापता 20 में से दो व्यक्तियों के शव सातवें दिन घटनास्थल पर मलबे से बरामद किए गए। इससे पहले तीन व्यक्तियों के शव ...और पढ़ें

रुद्रप्रयाग संवाद सहयोगी। Gaurikund Landslide News Update गौरीकुंड हादसे में लापता 20 में से दो व्यक्तियों के शव सातवें दिन घटनास्थल पर मलबे से बरामद किए गए। इससे पहले तीन व्यक्तियों के शव हादसे के दिन ही बरामद हो गए थे। अब 18 व्यक्ति लापता चल रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार अलकनंदा और मंदाकिनी नदी में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
दरअसल, तीन अगस्त की रात गौरीकुंड हाईवे के अतिम पड़ाव गौरीकुंड (Gaurikund) से करीब 500 मीटर पहले सड़क किनारे चाय-नाश्ते की दो दुकानें और फूल बिक्री के एक खोखे पर पहाड़ी से टूटकर चट्टान गिरी थी। कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को हादसे की सूचना दी थी। कुछ ही देर में गौरीकुंड से पुलिस और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
हादसे के वक्त फूल के खोखे में कोई नहीं था। जबकि, चाय-नाश्ते की दोनों दुकानों में दुकान संचालक और श्रमिकों समेत 23 लोग मौजूद थे। सभी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे। अगले दिन दोपहर साढ़े 11 बजे तीन व्यक्तियों के शव खाई में मिले थे। जबकि, लापता 20 व्यक्तियों की तलाश के लिए सात दिन से अभियान चलाया जा रहा था।
गुरुवार को टीम की ओर से दो अन्य लापता व्यक्तियों के शव भी घटनास्थल से बरामद कर लिए। इनमें जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर एक की शिनाख्त वीर बहादुर (52) मूल निवासी नेपाल व हाल निवासी सिमली, थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली और दूसरे की शिनाख्त रणवीर सिंह (28) निवासी ग्राम बष्टी थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अन्य 18 लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है। जिले की थाना-चौकियों और फायर सर्विस की ओर से भी अपने-अपने क्षेत्रों में तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।