Manohar Murder Case: कुल्लू में हिंदू जागरण मंच का विरोध प्रदर्शन, मनोहर के हत्यारों को फांसी देने की मांग
कुल्लू में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच ने विरोध मार्च निकाला। मंच के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि हिमाचल में इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि ...और पढ़ें

कुल्लू, संवाद सहयोगी। जिला कुल्लू के चंबा में हुए मनोहर लाल हत्याकांड के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन रामशिला से शुरू होकर ढालपुर पहुंचा, जहां डीसी कार्यालय के बाहर भी लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान दो घंटे के लिए कुल्लू शहर भी पूरी तरह से बंद रहा। लोगों ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया।
धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से मांग रखी कि मनोहर के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाया जाए और पूरा मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द आरोपितों को सजा मिल सके।
'तीन सालों में गायब हुईं 4 हजार हिंदू महिलाएं'
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री कमल गौतम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमल गौतम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते तीन सालों में 4000 हिंदू महिलाएं गायब हुई हैं जिनमें 1000 नाबालिग लड़कियां हैं। सरकार को भी इस दिशा में सख्त कदम उठाने होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि हमीरपुर में भी कई महिलाएं व युवतियां गायब हुई हैं जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। जिन मामलों की पुलिस ने छानबीन की है तो उनमें दूसरे समुदाय के लोग ही संलिप्त पाए गए हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं प्रदेश के शांत माहौल को खराब कर रही है।
मनोहर हत्याकांड में कार्रवाई की मांग
कमल गौतम ने बताया कि मनोहर हत्याकांड में भी जो लोग शामिल हैं, उन पर भी पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि प्रदेश का शांत माहौल खराब ना हो सके। कमल ने कहा कि हिंदू जागरण मंच हिमाचल प्रदेश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। वहीं, लव जिहाद, जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि हिंदू समाज सुरक्षित रह सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।