Kedarnath Yatra 2020: धाम में हिमखंडों के बीच से आवाजाही शुरू, विद्युत आपूर्ति भी बहाल
Kedarnath Dham Yatra 2020 में 16 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। जिन स्थानों पर 25 फीट तक ऊंचे हिमखंड काटे गए हैं
रुद्रप्रयाग, जेएनएन। Kedarnath Dham Yatra 2020: 16 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि, जिन स्थानों पर 25 फीट तक ऊंचे हिमखंड काटे गए हैं, वहां पर बर्फ के ऊपर से ही गुजरना होगा। विद्युत आपूर्ति बहाल होने के साथ ही घोड़े-खच्चर से भी धाम में जरूरी सामान पहुंचाने का कार्य शुरू हो गया है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड का 12-सदस्यीय दल पूजा की तैयारियों में जुटा हुआ है।
केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य फरवरी माह में शुरू किया गया था। भीमबली से आगे मार्ग का आठ किमी हिस्सा पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ था। यहां हिमखंड काटकर रास्ता खोला गया। इस कार्य में लगभग दो माह का समय लगा। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम में मोबाइल नेटवर्किंग और पेयजल की सप्लाई दो-एक दिन में शुरू हो जाएगी। जबकि, 25 अप्रैल तक सभी मूलभूत सुविधाएं जुटा ली जाएंगी। बताया कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी जरूरी सामान केदारनाथ पहुंचा दिया जाएगा।
वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के केदारनाथ प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि अभी भी केदारनाथ के आसपास काफी मात्रा में बर्फ मौजूद है। इसी के बीच से रास्ता निकाला गया है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड की 12-सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंच चुकी है। यह टीम मंदिर परिसर, पुजारी आवास व अन्य निवास स्थानों से बर्फ हटाने के साथ ही पूजाओं की तैयारियां करेगी।
केदारनाथ रवाना हुईं पुलिस टीम
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर यात्रा व्यवस्था के प्रारंभिक संचालन के लिए पुलिस टीम बुधवार को केदारनाथ रवाना हो गईं। यह टीम केदारनाथ, लिनचोली व भीमबली में तैनात रहेंगी। एसपी ने बताया कि केदारनाथ धाम में पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम के पांच सदस्य रहेंगे। जबकि, एक एसआइ सहित पांच-सदस्यीय टीम केदारनाथ चौकी में तैनात रहेगी। लिनचोली में एक एसआइ व दो पुलिसकर्मी और भीमबली में दो पुलिसकर्मी तैनात होंगे। बताया कि यात्रा के संचालन के लिए शुरुआत में काम करने वाली पुलिस टीम को केदारनाथ भेज दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों को शारीरिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।