Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पहुंचे उत्तराखंड, पत्नी संग बदरीनाथ-केदारनाथ के किए दर्शन

    Uddhav Thackeray Uttarakhand Visit महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ भगवान केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शन किए। भोले बाबा की पूजा-अर्चना एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए। यहां बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने...

    By Brijesh bhattEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 03 Nov 2023 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    Uddhav Thackeray Uttarakhand Visit: उद्धव ठाकरे ने पत्नी संग किए बदरी-केदार के दर्शन

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। Uddhav Thackeray Uttarakhand Visit: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ भगवान केदारनाथ व बदरीनाथ के दर्शन किए। भोले बाबा की पूजा-अर्चना एवं दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बदरी-केदार मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वह बदरीनाथ के लिए रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व उनकी पत्नी का स्वागत कर अंग वस्त्र भेंट किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

    निर्वाचन आयुक्त ने भी किए बदरी केदार के दर्शन

    चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने भी सपरिवार पहले केदारनाथ व उसके बाद भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। वहीं, भारत में नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने भी बाबा केदार व बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

    तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य सौरभ बोरा तथा त्र्यंबकेश्वर मंदिर ट्रस्टी कैलाश घुले भी बीते गुरुवार को केदारनाथ व बदरीनाथ धाम पहुंचे और दर्शन किए। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया।

    यह भी पढ़ें - MP CM Uttarakhand Visit: चुनावी ऐलान होते ही उत्तराखंड पहुंचे CM शिवराज, देवभूमि में संतों का लिया आशीर्वाद

    यह भी पढ़ें - CM Yogi: भगवान बदरी के दर्शन के बाद केदारनाथ पहुंचे CM योगी, बाबा केदार का आशीर्वाद ले लखनऊ के लिए होंगे रवाना