Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi: भगवान बदरी के दर्शन के बाद केदारनाथ पहुंचे CM योगी, बाबा केदार का आशीर्वाद ले लखनऊ के लिए होंगे रवाना

    UP CM Yogi Uttarakhand Visit उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने रविवार को बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचकर भगवान बदरी विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन किए। उन्होंने ब्रह्मकपाल में पिंडदान किया। योगी बदरीनाथ में दर्शन के पश्चात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे। उनके साथ यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी थे। जानें सीएम योगी यूपी के लिए कब होंगे रवाना...

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 08 Oct 2023 12:51 PM (IST)
    Hero Image
    CM Yogi: भगवान बदरी के दर्शन के बाद केदारनाथ पहुंचे CM योगी

    जागरण संवाददाता, गोपेश्वर। UP CM Yogi Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। उनके साथ मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव ग्रह/ सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी केदारनाथ पहुचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ हेलीपैड पर उनका स्वागत बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजय अजयेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग अमरदेई शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। वहीं पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

    तीर्थ पुरोहितों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी जीएमवीएन अतिथि गृह में कुछ देर विश्राम किया। यहीं पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रशंसकों से भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री योगी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर विश्व में सुख समृद्धि एवं जन कल्याण की कामना की।

    सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरी विशाल के किए दर्शन

    इससे पहले यूपी सीएम ने रविवार की सुबह बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) पहुंचकर भगवान बदरी विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन किए। उन्होंने ब्रह्मकपाल में पिंडदान किया। 

    पहले बाबा केदार के दर्शन का था प्रोग्राम

    तय कार्यक्रम के अनुसार, योगी आदित्यनाथ को पहले बाबा केदार के दर्शन करने थे, लेकिन मौसम अनुकूल न होने के कारण उन्हें केदारनाथ यात्रा स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम पहुंचकर सीधे माणा पास सीमा क्षेत्र का दौरा किया। 

    योगी ने तैनात जवानों का जाना हाल

    इस दौरान योगी ने घसतोली स्थित आइटीबीपी चौकी में सीमा क्षेत्र की चौकसी को तैनात आइटीबीपी, सेना और सीमा सड़क संगठन के जवान व अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने जवान व अधिकारियों से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली। 


    यह भी पढ़ें - पूर्व CM ने उत्तराखंडी जलपान सहभोज कार्यक्रम का किया आयोजन, कांग्रेस व आमजन ने पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ

    सीएम योगी ने बदरीनाथ धाम में बन रहे यूपी भवन का किया निरीक्षण

    सीमा क्षेत्र से लौटने के बाद योगी ने बदरीनाथ धाम में प्राइवेट हेलीपैड के पास बन रहे यूपी भवन का निरीक्षण किया। वहां निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों का उत्साहवर्द्धन किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। इस मौके पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें - Crime News: महिला व प्रेमी को चार साल का कठोर कारावास, प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए था उकसाया