Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 08:18 PM (IST)

    मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने गढ़वाल मंडल विकास निगम को शीघ्र यात्रियों के रहने के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिए।

    मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश

    रुद्रप्रयाग, जेएनएन। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्था की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। गढ़वाल मंडल विकास निगम को शीघ्र यात्रियों के रहने के लिए वाटरप्रूफ टेंट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही केदारनाथ में जरूरी सुविधाएं यात्रा पूर्व मुहैया कराने के भी कड़े निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यसचिव रविवार सुबह 8:30 बजे केदारधाम पहुंचे। सबसे पहले अधिकारी के साथ मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं देखी। राजकीय अस्पताल केदारनाथ का भी निरीक्षण किया। सीएस ने गढ़वाल मंडल विकास निगम को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द धाम में ठहरने के लिए यात्रियों के लिए टेंट की व्यवस्था साथ ही भोजन कक्ष को वाटर प्रूफ टेंट से ढकने के निर्देश दिए। यह भोजन कक्ष बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हो चुका है। 

    निगम को बर्फबारी से धाम में हुए नुकसान का स्टीमेट बना कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने केदारनाथ धाम मे सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी, सचिव आपदा अमित नेगी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, डीआइजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

    वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार देर शाम गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए पैदल पड़ावों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पड़ावों पर दुकानदारों को पॉलीथीन का उपयोग न करने को कहा। डीएम ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को दिए जाने सुविधाओं पानी, बिजली, शौचालय और ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। 

    जिलाधिकारी ने प्रभारी सुलभ शौचालय को निर्देश दिए कि पैदल मार्ग गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक सौ मीटर की दूरी पर कूड़ादान रखने तथा पैदल मार्ग की सफाई के लिए पर्यावरण मित्र को तैनात करने को कहा।

    यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर, रविवार से शुरू होगी केदारनाथ के कपाट खोलने प्रक्रिया

    यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा की शुरुआत में वीआइपी को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर परिसर से पूरी तरह से हटाई गई बर्फ, नौ मई को खुलेंगे कपाट 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप