रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री ने कालीगंगा परियोजना का किया लोकार्पण, कहा चारधाम यात्रा को और बेहतर बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले में गुरुवार को चार मेगावाट की कालीगंगा-प्रथम जल विद्युत परियोजना समेत करीब 80 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले में गुरुवार को चार मेगावाट की कालीगंगा-प्रथम जल विद्युत परियोजना समेत करीब 80 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कालीमठ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। कहा कि चारधाम यात्रा को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि आने वाले सौ साल तक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके।
कालीगंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना जिले के उखीमठ विकासखंड में काली नदी पर कालीमठ कोटमा मार्ग पर स्थित है। वर्ष 2013 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से परियोजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। वर्ष 2016 में परियोजना का पुनर्निर्माण प्रारंभ किया गया। जुलाई 2020 में सफलतापूर्वक ङ्क्षसक्रोनाइज कर 33 केवी वितरण लाइन से जोड़ दिया गया था। इससे पूर्व जनपद भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार सुबह सीएम त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत हेलीकॉप्टर से सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे और बाद में काली मां के मंदिर में माथा टेककर प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि की कामना की। यहां पर पं. सुरेशानंद गौड़ ने सीएम से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कराई। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, महामंत्री विक्रम कंडारी, जिलाधिकारी मनुज गोयल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

हर वर्ष 28.18 एमयू बिजली मिलेगी
कालीगंगा जलविद्युत परियोजना को लेकर उत्तराखंड जलविद्युत निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप ङ्क्षसघल ने बताया कि परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग 26.18 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया जाएगा। परियोजना से उत्पादित विद्युत से आसपास के जालतल्ला, खुन्नु, कोटमा, कबील्ठा, चौमासी सहित लगभग 25 गांव की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। लोकार्पण कार्यक्रम में यूजेवीएनएल के निदेशक वित्त सुधाकर बडोनी, निदेशक परियोजनाएं सुरेश चंद्र बलूनी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।