Chardham Yatra: चार दिन में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए केदारनाथ में दर्शन, क्या इस साल भी टूटेगा रिकॉर्ड?
केदारनाथ यात्रा के पहले चार दिनों में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। प्रतिदिन लगभग 25 हजार यात्री टोकन के माध्यम से दर्शन कर रहे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस साल रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है। बदरी-केदार मंदिर समिति ने दर्शन का समय बढ़ाया है ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। यात्रा के पहले चार दिन में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन टोकन के माध्यम से 25 हजार यात्री दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इस साल बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
चार मई को हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। कपाट खुलने के पहले दिन ही 30 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए थे। इसके बाद से प्रतिदिन 25 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं।
वहीं हेली सेवा से प्रतिदिन करीब 14 सौ यात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। पैदल मार्ग के साथ ही डंडी-कंडी, घोड़े-खच्चर एवं हेली सेवा से तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। भक्तों में बाबा के प्रति भारी उत्साह बना हुआ है।
चार दिन में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से शासन-प्रशासन के सामने कई चुनौतियां भी आ रही हैं।
बदरी-केदार मंदिर समिति व प्रशासन ने केदारनाथ मंदिर में प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ाया है। इससे अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर सकें। देश-विदेश के यात्री बाबा के दर्शनों के साथ ही नई केदारपुरी के स्वरूप को निहारने के लिए भी बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं।
यात्रा की रफ्तार बढ़ने से पर्यटन व्यवसायियों के साथ ही हेलीकाप्टर सेवा, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी, पालकी संचालकों में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पाण ने बताया कि केदारनाथ दर्शनों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है।
जिस तरह भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उससे लगता है कि इस बार बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी व भ्रामक खबर,अफवाह पर मुकदमा दर्ज; सोशल मीडिया लिंक को किया गया चिन्हित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।