Chardham Yatra 2025: आज शुरू होगी केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया, दो मई को होंगे बाबा केदार के दर्शन
Chardham Yatra 2025 केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। ओंकारेश्वर मंदिर में भैरवनाथ की पूजा के साथ शुरुआत होगी। 28 अप्रैल को बाबा केदार की डोली रवाना होगी। आगामी 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुलेंगे। बद्री-केदार मंदिर समिति यात्रा की तैयारियों में जुटी है। चारधाम यात्रा के लिए भक्त उत्साहित हैं।
संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग। चारधाम में शामिल भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो जाएगी। जिसके बाद 28 अप्रैल को केदार बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी।
दो मई को खुलेंगे धाम के कपाट
वहीं बद्री-केदार मंदिर समिति ने मंदिर के कपाट खोलने की तैयारियों में जुटी गई है। आगामी 2 मई को विश्वप्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
इससे पहले 27 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में शाम सात बजे से केदारनाथ के रक्षक भैरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना शुरू की जाएगी। लगभग तीन घंटे पूजा अर्चना के बाद परम्परापरानुसार भगवान केदारनाथ की सांयकालीन आरती संपन्न की जाएगी।
28 अप्रैल को पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 29 अप्रैल को बाबा केदार की डोली गुप्तकाशी से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी।
केदारनाथ धाम की पूजा का जिम्मा बागेश लिंग को
30 अप्रैल को बाबा केदार की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए गौरीमाई मंदिर मंदिर गौरीकुंड तथा 1 मई को केदारनाथ की उत्सव डोली रात्रि विश्राम के लिए केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जिसके बाद 2 मई को विधि-विधान के साथ सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
इस बार केदारनाथ धाम की पूजा का जिम्मा बागेश लिंग को सौंपा गया है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति तैयारियों में जुटी है।
बद्री-केदार मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वाईएस पुष्पाण ने बताया कि 2 मई केदारनाथ के कपाट पौराणिक परम्परानुसार आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इससे पूर्व 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर में शाम को भैरवनाथ की पूजा अर्चना संपन्न की जाएगी। जिसके बाद ही 28 अप्रैल को अपने धाम के लिए केदारनाथ की डोली का प्रस्थान होगा। केदारनाथ के कपाट खोलने को लेकर मंदिर समिति की तैयारियां जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।