बदरीनाथ हाइवे पर कार खाई में गिरी, चालक घायल
बद्रीनाथ हाइवे पर एक आल्टो कार सुमेरपुर पुल पास के खाई में जा गिरी। जिसमें चालक घायल हो गया।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: बीती देर रात्रि को बद्रीनाथ हाइवे पर एक आल्टो कार सुमेरपुर पुल पास के खाई में जा गिरी। जिसमें चालक घायल हो गया। चालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए, जहां प्राथमिक उपचार उसे छुटटी दे दी गई है।
देर रात्रि को लोनिवि कर्णप्रयाग में तैनात जेई भपेन्द्र नेगी अपनी आल्टो कार से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था, अचानक बद्रीनाथ हाइवे पर सुमेरपुर पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे उन पर हल्की चोंटे आई हैं।
पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस ने 108 के माध्यम से घायल को जिला चिकित्सालय लाए, जहां डाक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार देने के बार रविवार को छुटटी दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।