हरिद्वार से रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड तक बस सेवा एक अप्रैल से शुरू
आपदा के चार वर्ष बाद एक बार फिर हरिद्वार से गौरीकुंड तक जीएमओ की बस सेवा का संचालन आगामी एक अप्रैल से शुरू किया जाएगा। ...और पढ़ें

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: आपदा के चार वर्ष बाद एक बार फिर हरिद्वार से गौरीकुंड तक जीएमओ की बस सेवा का संचालन आगामी एक अप्रैल से शुरू किया जाएगा। जीएमओ के पर्यटन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों ने सोनप्रयाग से गौरीकुंड हाईवे का निरीक्षण करने के बाद ही यह निर्णय है।
वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक काफी नुकसान हुआ था। इसमें रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तत्कालीन निमार्णदायी संस्था बीआरओ ने लगभग दो महीने के अंतराल में रुद्रप्रयाग-सोनप्रयाग तक हाईवे स्थायी रूप में खोल दिया था।
इसके बाद सोनप्रयाग तक हाईवे में काफी सुधार आया, लेकिन सोनप्रयाग से आगे बड़े वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गई। सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के निर्माण की जिम्मेदारी डीडीएमए को दी गई। निर्माणदायी संस्था ने उक्त हाईवे में काफी सुधार कर दिया है।
इसके बाद जीएमओ की टीम ने 24 मार्च को सोनप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया। इसके बाद आपदा से पूर्व संचालित बस सेवा से दुबारा से शुरू करने का निर्णय लिया गया। आपदा के चार वर्ष बाद गौरीकुंड तक बस पहुंचेगी।
जीएमओ ने हरिद्वार से गौरीकुंड तक बड़ी बसों के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है। वहीं जीएमओ के पर्यटन अधिकारी अनिल बरगली ने बताया कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड तक हाईवे का निरीक्षण किया जा चुका है। हाईवे पहले की अपेक्षा काफी ठीक हो गया है। अब गौरीकुंड तक बड़ी बसें संचालित हो सकती हैं। चारधाम यात्रा में बड़ी बसों का संचालन पूरी तरह किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।