Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा Kedarnath के दर्शन को भक्‍तों में भारी उत्‍साह, पहले दिन इतने श्रद्धालु पहुंचे धाम

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:29 PM (IST)

    Kedarnath Dham केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्सव का माहौल है। कपाट खुलते वक्‍त 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री धाम में मौजूद रहे। सुबह सात बजे कपाट खुलने के बाद बाबा केदार गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए और केदारपुरी जयघोष से गूंज उठी। पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई। कपाट खोलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे शुरू हुई।

    Hero Image
    Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम में छह महीने के लिए विराजमान हुए भोले शंकर. Jagran

    संवाद सहयोगी, जागरण, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham: केदारपुरी में उत्सव का माहौल है। विभिन्न राज्यों से 15 हजार से अधिक तीर्थयात्री गुरुवार शाम यहां पहुंच चुके थे और अब भी यह सिलसिला जारी है। इससे लघु भारत का-सा दृश्य साकार हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठीक सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद जैसे ही 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए, संपूर्ण केदारपुरी बाबा के जयघोष से गुंजायमान हो उठी। मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से हुई। पूजा का संकल्प मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पानी-पानी हुआ हरिद्वार; केदारनाथ की चोटियों पर पड़ी बर्फ

    सुबह पांच बजे शुरू हुई कपाट खोलने की प्रक्रिया

    खुशगवार मौसम में सुबह पांच बजे केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने डोली का शृंगार व पूजा की। ठीक 6:45 बजे डोली मंदिर परिसर पहुंची।

    इस मौके पर वेदपाठी, हक-हकूकधारी व तीर्थ पुरोहितों ने धाम के रावल भीमाशंकर लिंग व पुजारी बागेश लिंग की मौजूदगी में बाबा से जनकल्याण की कामना की और फिर विधि-विधान पूर्वक धाम के कपाट खोल दिए गए।

    केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या

    पुरुष 19196
    महिला 10597
    बच्चे 361
    दैनिक योग 30154
    सम्पूर्ण योग 30154

    नोट - (यात्रा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग की ओर से जारीदिनांक 02 मई 2025 की सायं 7 बजे तक की संख्या)

    यह भी पढ़ें- आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले Kedarnath Dham के कपाट, अगले छह माह तक यहीं विराजेंगे भोलेनाथ