Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पानी-पानी हुआ हरिद्वार; केदारनाथ की चोटियों पर पड़ी बर्फ

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश हो रही है। देहरादून-मसूरी समेत कई इलाकों में सुबह से ही बौछारें पड़ रही हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो रही है। चारों धामों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 02 May 2025 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather: मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई है। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीती रात से ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रहने के साथ ही हल्की वर्षा का दौर शुरू हो गया। इसके बाद सुबह से ही देहरादून-मसूरी समेत कई क्षेत्रों में बौछारों का क्रम बना हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारों धामों में कड़ाके की ठंड

    केदारनाथ की चोटियोें पर हल्का हिमपात हुआ है। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में भी हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम बना हुआ है। चारों धामों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम के बदले मिजाज से पारे में भी भारी गिरावट आई है। मसूरी में सुबह करीब दो घंटे वर्षा का क्रम चला। पहाड़ से मैदान तक तापमान सामान्य चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- दुष्कर्म की घटना से तीन घंटे गुस्से के हवाले रहा नैनीताल, तस्‍वीरों में देखें बवाल के दौरान के हालात

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं।

    श्री शंकराचार्य चौक के पास जल भराव के बीच से गुजरता वाहन चालक। जागरण

    हरिद्वार में मूसलाधार बारिश

    धर्मनगरी और आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह के वक्त हुई मूसलाधार वर्षा के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के व्यस्ततम मध्य हरिद्वार के श्री चंद्राचार्य चौक और भगत सिंह चौक रेलवे पुलिया के नीचे पानी भरने से लोगों को भारी असुविधा हुई।

    यह भी पढ़ें- नैनीताल में खौफ के तीन घंटे: मासूम से दरिंदगी पर उबाल, तोड़फोड़ और लाठीचार्ज; जानिए कब क्या हुआ

    श्री चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने भी जल भराव को लेकर नाराजगी जताई। अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि 15 दिन पहले महापौर को नाले नालियों की सफाई के संबंध में ज्ञापन भी दिया था। वहीं बहादराबाद क्षेत्र में गेहूं की फसल खेतों में खराब हो गई।