महाशिवरात्रि पर निकलेगा केदारनाथ के कपाट खुलने का मुहूर्त
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त महा शिवरात्रि के दिन 14 फरवरी को निकाला जाएगा। इसकी तैयारी में बदरी केदारनाथ मंदिर समिति जुट गई है।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ऊखीमठ स्थित पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर 14 फरवरी को तय की जाएगी।
पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार पुरोहितों, वेदपाठियों, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला जाएगा।
मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा व वरिष्ठ प्रबंधक किशन त्रिवेदी ने बताया कि इसके लिए मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है। इस मौके पर ओंकारेश्वर धाम में बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक व रुद्राभिषेक भी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।