Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में रक्षाबंधन की पूर्व रात्रि होंगे अन्नकूट दर्शन, तैयारियां शुरू

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Aug 2018 01:30 PM (IST)

    केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेला शनिवार रात नौ बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह चार बजे तक चलेगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।

    केदारनाथ में रक्षाबंधन की पूर्व रात्रि होंगे अन्नकूट दर्शन, तैयारियां शुरू

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: उच्च हिमालय में स्थित केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से पूर्व की रात्रि से शुरू होने वाले अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन केदारनाथ में स्वयंभू लिंग पर नए अनाज का लेप एवं शृंगार दर्शन करने की परंपरा है। इस बार यह मेला शनिवार रात नौ बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह चार बजे तक चलेगा। वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत अन्य कई स्थानों पर भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला 'भतूज' धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस बार रक्षाबंधन 26 अगस्त को पड़ रहा है। मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात नए अनाज झंगोरा, चावल, कौणी आदि के लेप से स्वयंभू लिंग का शृंगार किया जाएगा। भक्त सुबह चार बजे तक शृंगारित स्वयंभू लिंग के दर्शन कर सकेंगे। बाद में भगवान को लगाए गए अनाज के इस लेप को मंदाकिनी नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा। 

    मंदिर की साफ-सफाई करने के उपरांत अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना के बाद दर्शनों का सिलसिला आरंभ होगा। मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोलेनाथ स्वयं ग्रहण करते हैं। इसलिए प्रतिवर्ष इस त्योहार को मनाने की परंपरा है। उधर, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव व कोलेश्वर महादेव ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले की परंपरा का निर्वहन होता है। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि अन्नकूट मेले को लेकर समिति तैयारियों में जुट गई है। मेले के दौरान मंदिर रातभर भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा।

    यह भी पढ़ें: पहाड़ी शैली के पत्थर केदारनाथ धाम की सुंदरता पर लगाएंगे चार चांद

    यह भी पढ़ें: यहां से उठा सकेंगे केदारघाटी के विहंगम दृश्य का आनंद, जानिए

    comedy show banner
    comedy show banner