केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के लिए 40 भवन बनकर तैयार
केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के लिए 40 भवन बनकर तैयार हो गए हैं। इन भवनों को अगले यात्रा सीजन में उन्हें आवंटित कर दिया जाएगा। ...और पढ़ें

रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: केदारपुरी में बन रहे तीर्थ पुरोहितों के 40 भवन आगामी यात्रा सीजन में उन्हें आवंटित कर दिए जाएंगे। भवन लगभग तैयार हो चुके हैं और इन दिनों उनकी रंगाई का काम चल रहा है। अंदर कुछ कार्य शेष बचा है, जिसे दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा।
केदारपुरी में तीर्थ पुरोहितों के लिए कुल 123 भवनों का निर्माण होना है। इनमें से प्रथम चरण में 40 भवन लगभग तैयार हो चुके हैं। निम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) के केदारनाथ प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इन भवनों की अब फिनिशिंग होनी बाकी है।
इसके बाद अन्य भवनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उधर, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि सभी तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। ताकि आगामी सीजन में वे व्यापारिक गतिविधियां संचालित कर सकें। साथ ही यात्रियों को भी टेंट में नहीं रहना पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।