Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: दो दिन अंधड़ व ओलावृष्टि से मिलेगी राहत, लेकिन 15 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:51 PM (IST)

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। किसानों के लिए गेहूं की कटाई एक चुनौती बन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttarakhand Weather: कुमाऊं को दो दिन अंधड़ व ओलावृष्टि से मिलेगी राहत। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, चंपावत। Uttarakhand Weather: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले तीन-चार दिनों में हुई ओलावृष्टि और अंधड़ ने फल-सब्जियों व फसलों को नुकसान पहुंचाया है। खासकर कटाई के लिए तैयार गेहूं को सुरक्षित घरों तक लाना किसानों के लिए चुनौती बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की चिंता के बीच अगले दो दिन मौसम वर्षा व ओलावृष्टि आदि से राहत देने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ चुका है। इसकी वजह से मौसमी गतिविधि कमजोर पड़ चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार 13 व 14 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    रविवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी व चमोली जिलों की ऊंची चोटियों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि इसका प्रभाव निचले क्षेत्रों पर नहीं रहेगा। 15 व 16 अप्रैल को कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाने के साथ कहीं कहीं पर फिर से बूंदाबांदी हो सकती है।

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की कटाई व मड़ाई की तैयारी कर रहे किसान मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कार्ययोजना बना सकते हैं। ऊधम सिंह नगर और चंपावत व नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में गेहूं की कटाई व मड़ाई के लिए 13 व 14 अप्रैल का मौसम अनुकूल है।

    वर्षा से तापमान में तीन डिग्री तक की कमी

    पिछले तीन दिनों में रुक-रुककर हो रही वर्षा से तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आई है। शनिवार को चंपावत का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री व न्यूनतम 16.5 डिग्री, मुक्तेश्वर का अधिकतम 22.0 डिग्री व न्यूनतम 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में नई एलिवेटेड रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी, सुगम होगी Chardham Yatra

    अल्मोड़ा का पारा 27 डिग्री व नौ डिग्री पहुंच रहा है। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा जिले में 12.5 मिमी, बागेश्वर में 13.6 मिमी, चंपावत में 0.2 मिमी, नैनीताल में 5.1 मिमी, पिथौरागढ़ में 8.7 मिमी, ऊधम सिंह नगर जिले में 2.3 मिमी वर्षा हुई है।