Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में और भी ज्‍यादा सर्द होंगी रातें, 11 से बार‍िश करेगी परेशान तो कहीं बर्फबारी का मजा लेंगे लोग

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 04:57 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Update पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत सिस्टम की वजह से उत्तराखंड में बार‍ि‍श व हिमपात देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पहला विक्षोभ मंगलवार से कमजोर पड़ जाएगा। सात से 10 जनवरी के बीच कुमाऊं में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। सोमवार रात उच्च हिमालय में हल्का हिमपात हो सकता है। नया विक्षोभ 11 व 12 जनवरी को प्रभावी रहेगा।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड में फ‍िर बदलेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट।

    जागरण संवाददाता, चंपावत। एक सप्ताह में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में पहुंचने वाले हैं। पहला सिस्टम सोमवार को प्रभावी रहने से पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर बादल छाए रहे। उच्च हिमालय की तरफ वर्षा व हिमपात की हल्की गतिविधि देखी गई। 11 जनवरी को दूसरा विक्षोभ हिमालय में पहुंचने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत सिस्टम की वजह से उत्तराखंड में बार‍ि‍श व हिमपात देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पहला विक्षोभ मंगलवार से कमजोर पड़ जाएगा। सात से 10 जनवरी के बीच कुमाऊं में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। सोमवार रात उच्च हिमालय में हल्का हिमपात हो सकता है। नया विक्षोभ 11 व 12 जनवरी को प्रभावी रहेगा।

    हल्की से मध्यम बार‍िश का अनुमान 

    विक्षोभ के अपेक्षानुरूप रहने से पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग में कई जगह और शेष जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बार‍िश होने का अनुमान है। 3000 मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्का से मध्यम हिमपात होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में कमी देखने को मिलेगी। पिछले दो-तीन दिनों में पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में तेजी देखी गई है। ऐसे में नया सिस्टम शीतकाल का एहसास कराएगा।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में ठंड के मौसम में पहली बार देखा गया Asian Openbill नाम का पक्षी, बेहद व‍िचि‍त्र है इसका रहन-सहन

    हवा की बदली दिशा से तापमान में गिरावट

    पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में तेजी का दौर सोमवार को थम गया। हवा की दिशा उत्तरी होने से तापमान में दो से सात डिग्री की कमी आ गई है। सोमवार को चंपावत समेत कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में आंशिक बादल छाए रहे। धूप कमजोर होने से दिन का तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया। रविवार का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस था।

    अल्मोड़ा का तापमान सात डिग्री, पिथौरागढ़ का चार डिग्री, हल्द्वानी का एक डिग्री नीचे आया है। मंगलवार से अच्छी धूप खिलने से दिन के तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी। रात के तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा।

    सोमवार को प्रमुख स्थानों का तापमान

    • चंपावत 14.9-2.9
    • पिथौरागढ़ 17.4-7.0
    • अल्मोड़ा 20.8-2.5
    • कौसानी 12.1-6.0
    • मुक्तेश्वर 16.6-6.0
    • हल्द्वानी 20.2-11.0

    देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के न‍िदेशक बिक्रम सिंह ने बताया क‍ि अभी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार तक आगे बढ़ जाएगा। 11 जनवरी के आसपास नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। सिस्टम मजबूती के साथ आगे बढ़ा तो प्रदेश में कई स्थानों पर अच्छी वर्षा व हिमपात देखने को मिल सकता है। तीन दिन बाद सटीक आंकलन क‍िया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्‍तराखंड में सोमवार को मौसम लेगा करवट, होगी बर्फबारी! पड़ेगी खून जमाने वाली ठंड