Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Panchayat Chunav: चंपावत में 84091 मतदाता डालेंगे वोट, बनेंगे 630 प्रत्याशियों के भाग्य विधाता

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:08 PM (IST)

    चंपावत जिले में पहले चरण के मतदान के लिए 84091 मतदाता 630 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। जिला पंचायत बीडीसी और ग्राम प्रधान के पदों के लिए मतदान होगा। प्रशासन ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। मतदाताओं से बिना किसी डर के मतदान करने की अपील की गई है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

    Hero Image
    पाटी विकासखंड में बूथों को प्रस्थान करने से पहले सामग्री का मिलान करने मतदान कार्मिक। सौ. सूवि

    जासं, लोहाघाट (चंपावत)। पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव दल बुधवार देर शाम तक मतदान केंद्रों तक पहुंच गए। चंपावत जिले में लोहाघाट व पाटी विकासखंड में होने वाले मतदान में 84,091 मतदाता 630 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य तय करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में जिला पंचायत पांच सीट पर 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) की 69 सीट पर 227 व प्रधान की 135 सीट पर 377 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य की तीन सीट पर छह प्रत्याशी हैं। वार्ड सदस्य की 844 सीटें खाली रह जाएंगी।

    मतदान वाले दोनों विकासखंड में 160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कहीं जगह एक ही परिसर में दो या उससे अधिक बूथ होने से कुल मतदान स्थल की संख्या 182 है। इस तरह 182 पोलिंग पार्टी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगी। लोहाघाट की 67 ग्राम पंचायतों में 85 व पाटी की 85 ग्राम पंचायतों में 97 मतदेय स्थल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व सुचारु मतदान के लिए सभी इंतजाम पूरे किए हैं।

    मतदाताओं से बिना किसी भय, लालच के मतदान कर पंचायतों की मजबूती में भागीदारी निभाने की अपील की गई है। बूथों पर सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है। वर्षा व आपदा से निपटने के लिए आपातकालीन योजनाएं भी तैयार हैं। मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया व बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा।

    पांच बीडीसी, 16 प्रधान निर्विरोध जीते

    पाटी व लोहाघाट विकासखंड में पांच बीडीसी सदस्य व 16 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पाटी में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है। ऐसे में निर्विरोध चुने गए प्रधान व वार्ड सदस्य वाले क्षेत्रों में केवल जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। वहीं, पाटी की कानीकोट व लोहाघाट की मटियानी सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध जीते हैं। ऐसे में यहां प्रधान व बीडीसी के लिए ही वोट पड़ेंगे।