Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: सैर पर निकले CM को पसंद आई पिथौरागढ़ के नवीन के ढाबे की चाय, बस में स्कूली बच्चों से भी की बात

    Cm Dhami in Pithoragarh चाय की चुस्की लेते हुए सीएम धामी की नजर नगर के एक पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नजर पड़ी तो उनसे मिलने चले गए। बच्चे पिकनिक पर जा रहे थे। सीएम धामी भी बस में चढ़ गए और स्कूली बच्चों से बात कीI

    By Rajesh VermaEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्थाम के निकट चाय के ढाबे में चाय की चुस्कियों का आनंद उठाया।

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: Cm Dhami in Pithoragarh: अपने दो दिवसीय जनपद दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर में अपनी पुरानी यादें ताजा की। सिल्थाम के निकट चाय के ढाबे में चाय की चुस्कियों का आनंद उठाया। यही नहीं, उन्होंने पिकनिक पर निकले स्कूली बच्चों से भी उनके बस में चढ़कर उनसे बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन की चाय के हुुए मुरीद

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बार के दौरे में वन विभाग के चंडाक रूट छोड़कर पिथौरागढ़ बाजार की तरफ सैर की। पिथौरागढ़ नगर में नवीन बोरा की चाय के प्रतिष्ठान पर पहुंंच कर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। उन्होंने नवीन की चाय की तारीफ भी की। इस दौरान पुरानी यादें ताजा की।

    बच्चों से मिलकर क्या बोले सीएम

    वहीं, चाय की चुस्की लेते हुए सीएम धामी की नजर नगर के एक पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नजर पड़ी तो उनसे मिलने चले गए। बच्चे पिकनिक पर जा रहे थे। सीएम धामी भी बस में चढ़ गए और स्कूली बच्चों से बात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सुबह की सैर के दौरान सीएम से मार्ग पर जो भी परिचित मिले, वह उनके हालचाल भी पूछते रहे। बाद में वन विभाग डाक बंगले में पहुंचकर समस्या लेकर पहुंचे लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं ।

    सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

    सीएम ने इन दोनों ही घटनाओं का जिक्र अपने ट्विटर हैंडल पर भी किया है। उन्होंने लिखा है कि आज पिथौरागढ़ में प्रातः काल भ्रमण के दौरान नवीन बोरा जी के प्रतिष्ठान पर चाय का आनंद लिया, तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

    यह भी पढ़ें : बच्चों के बीच पहुंचे CM, कहा- विद्यार्थी जीवन अमूल्य, खेल, विज्ञान सहित हर क्षेत्र में करें बेहतर