Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pithoragarh: बच्चों के बीच पहुंचे CM, कहा- विद्यार्थी जीवन अमूल्य, खेल, विज्ञान सहित हर क्षेत्र में करें बेहतर

    CM Dhami in Pithoragarh सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। वहीं छात्र -छात्राओं ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सुविधाओं की आवश्यकता है।

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Sun, 13 Nov 2022 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अपने जीवन सहित देश का भविष्य तय कर सकते हैं।

    जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: CM Dhami in Pithoragarh: अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विद्यलयों के प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं , खिलाडिय़ों और एनसीसी कैडेट्स से वार्ता की । इस मौके उन्होंने कहा कि विद्यार्थी खेल , विज्ञान सहित हर क्षेत्र में बेहत्त्त करें तो प्रधानमंत्री के 2047 तक देश के विश्व में नंबर वन बनना तय है। विद्यार्थी जीवन अमूल्य है शिक्षा ग्रहण कर विद्यार्थी अपने जीवन सहित देश का भविष्य तय कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2047 तक भारत बने विश्व में नंबर वन देश

    रविवार सुबह वन विश्राम गृह में छात्र- छात्राओं से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्ष 2047 में देश आजादी की शताब्दी वर्ष मनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह लक्ष्य मान कर चल रहे हैं 2047 में भारत विश्व नंबर वन देश बने, इसके लिए आज के विद्यार्थियों को सबसे अधिक सहयोग देना है। शिक्षा, खेल, विज्ञान सहित सभी क्षेत्रों में विद्यार्थी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें तो यह लक्ष्य प्राप्त होगा। इस मौके पर सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। वहीं छात्र -छात्राओं ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में कुछ सुविधाओं की आवश्यकता है।

    हौसला हो तो परिस्थितयां कैसी भी हों, मायने नहीं रखती

    विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह सच है कि शिक्षा के क्षेत्र में अभी कुछ और सुधारों की आवश्यकता है। परंतु विद्यार्थियों में आगे बढ़ने का हौंसला हो तो वह विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब पिछले समय जैसी स्थितियां नहीं हैं , सड़कें बन चुकी हैं, संचार की व्यवस्था है। अर्थव्यवस्था में देश आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा,विधायक विशन सिंह चुफाल, मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें :

    पिथौरागढ़ में ऐसा देख CM धामी हुए नाराज, अफसरों को दे डाली चेतावनी, बोले- सुधार नहीं हुआ तो होंगे गंभीर परिणाम

    नगाड़ा बजाकर CM ने किया पिथौरागढ़ शरदोत्सव का आगाज, बोले- आमा, बूबू, सबै ठुल ठालां मेरो पैलाग, नानतिन आशीर्वाद