Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगाड़ा बजाकर CM ने किया पिथौरागढ़ शरदोत्सव का आगाज, बोले- आमा, बूबू, सबै ठुल ठालां मेरो पैलाग, नानतिन आशीर्वाद

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 06:35 PM (IST)

    Pithoragarh Sharadotsav सीएम ने कहा कि बीते वर्ष भी 12 नवंबर को पिथौरागढ़ आया था और इस वर्ष भी 12 नवंबर को पिथौरागढ़ आना पड़ा है यह संयोग है। 11 नवंबर को समय मांगा जा रहा था परंतु समय नहीं मिलने से 12 नवंबर को ही समय मिला ।

    Hero Image
    सीएम कुमाउंनी भाषा में जनता से रूबरू हुए।

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : Pithoragarh Sharadotsav: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में जनता से संवाद किया। इसके बाद देव सिंह मैदान पहुंचकर शरदोत्सव का शुभारंभ किया। इस दाैरान सीएम कुमाउंनी भाषा में जनता से रूबरू हुए। उन्होंने नगाड़ा भी बजाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 नवंबर को ही पिथौरागढ़ आना संयोग

    सीएम धामी ने कहा, 'आमा , बूबू, सबै ठुल ठालां मेरो पैलाग, नानतिन आशीर्वाद। सब जी रया जागि रया।' उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा कब से पिथौरागढ़ आने की थी । कब पिथौरागढ़ आऊं सोचता था और आज मौका मिल गया। यहां पर छिपलाकेदार के बड़े ढोल, नगाड़े आए हैं। दूर -दूर से बच्चे आए हैं। बीते वर्ष भी 12 नवंबर को पिथौरागढ़ आया था और इस वर्ष भी संयोग ऐसा रहा कि 12 नवंबर को पिथौरागढ़ आना पड़ा है, यह संयोग है। 11 नवंबर को समय मांगा जा रहा था, परंतु समय नहीं मिलने से 12 नवंबर को ही समय मिला ।

    सीएम ने कई घोषणाएं भी कीं

    शरदोत्सव का उद्घाटन करते हुए सीएम ने देव सिंह मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की घोषणा की । पिथौरागढ़ पीजी कालेज में विधि की पढ़ाई, बांस-आंवलाघाट-गंगोलीहाट मोटर मार्ग में रामगंगा नदी पर मोटर पुल निर्माण, पिथौरागढ़ नगर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए बजट सहित अन्य घोषणाएं की ।

    यह भी पढ़ें : पिथौरागढ़ पहुंचे CM धामी, जनता से किया संवाद, लखपति दीदी बनने को महिलाओं ने मांगा होमस्टे

    मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल बनकर होगा तैयार

    उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बांड की प्रक्रिया चल रही है। दो साल के भीतर मेडिकल काॅलेज तैयार हो जाएगा। बेस अस्पताल भी शीघ्र प्रारंभ होगा। बेस अस्पताल को रेफरल केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा। पूरा स्टाफ तैनात किया जाएगा। नैनी सैनी हवाई पट्टी से हवाई सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वायु सेना से भी वार्ता हो रही है, नियमित हवाई सेवा प्रारंभ होगी ।

    प्रोत्साहन के लिए पिथौरागढ़ आता है अधिकारी

    उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में कोई भी अधिकारी पनिशमेंट मेंं नहीं, बल्कि प्रोत्साहन के तौर तैनात किया जाएगा। शरदोत्सव के आयोजन के लिए प्रतिवर्ष धनराशि देने की भी घोषणा की ।

    यह भी पढ़ें : आज से 3 दिन पिथौरागढ़ में CM धामी, शरदोत्सव व जौलजीबी मेले का करेंगे शुभारंभ, ये है शेड्यूल