Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: पिथौरागढ़ में बीआरओ ने तैयार किए दो मोटर पुल, नेपाल-चीन सीमा तक पहुंचना आसान

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 11:59 PM (IST)

    बता दें कि तवाघाट में पूर्व में एक बैली ब्रिज मशीन ले जाते समय क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैली ब्रिज बनाने के दौरान ही अस्सी मीटर स्पान वाले पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई थी। अब पुल तैयार है।

    Hero Image
    पिथौरागढ़ में बीआरओ ने तैयार किए दो मोटर पुल (फाइल फोटो)

    पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रोजेक्ट हीरक के तहत पिथौरागढ़ से तवाघाट और तवाघाट से घटियाबगड़ के मध्य तवाघाट में दो मोटर पुल तैयार कर दिए हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाले सामरिक महत्व के इस मार्ग पर दो पुलों के बनने से जहां सामरिक मजबूती मिली है। वहीं अब नेपाल तथा चीन सीमा लिपुलेख तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पुल से जुड़ती है धारचूला की व्यास घाटी

    उच्च हिमालय को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग पर धौलीगंगा नदी पर 80 मीटर स्पान का स्टील स्ट्रक्चर मोटर पुल बन चुका है। यह नेपाल और चीन सीमा तक जाने वाले मार्ग का सबसे महत्वपूर्ण पुल है। इसी पुल से धारचूला की व्यास घाटी जुड़ती है।

    बैली ब्रिज मशीन ले जाते समय हुआ था क्षतिग्रस्त

    बता दें कि तवाघाट में पूर्व में एक बैली ब्रिज मशीन ले जाते समय क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैली ब्रिज बनाने के दौरान ही अस्सी मीटर स्पान वाले पुल के निर्माण की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई थी। अब पुल तैयार है। यही मार्ग तवाघाट से घटियाबगड़ होते हुए चीन सीमा लिपुलेख तक जाता है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun News: मंदिर-गुरुद्वारे में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार

    पुल के बनने से उच्च हिमालय तक पहुंचना होगा आसान

    इसी मार्ग से छियालेख, गुंजी, नावीढांग, ओम पर्वत, लिपुलेख, कुटी, आदि कैलास पहुंचते हैं। इस पुल के बनने से अब उच्च हिमालय तक पहुंचना आसान होगा। दूसरा 35 मीटर स्पान वाला पुल पिथौरागढ़-तवाघाट मार्ग पर जौलजीबी से आगे 68.6 किमी की दूरी पर किमखोला के पास गुमगाड़ में तैयार किया गया है।

    यह भी पढ़ें- New Year 2023: उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में उमड़ी बंपर भीड़, आप भी जश्‍न के लिए आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: ठिठुरन-कंपकंपी लेगी परीक्षा, केदारनाथ में तापमान -5.5, उच्च हिमालयी इलाकों में जमे नाले

    comedy show banner
    comedy show banner