Dehradun News: मंदिर-गुरुद्वारे में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना समेत दो गिरफ्तार
मंदिर गुरुद्वारे में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो आरोपितों को डोईवाला कोतवाली पुलिस ने लाल तप्पड़ गुरुद्वारे के समीप से गिरफ्तार किया है। सरगना पर उत्तराखंड उत्तरप्रदेश पंजाब हरियाणा में चोरी और लूट के 17 मामले दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मंदिर, गुरुद्वारे में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत दो आरोपितों को डोईवाला कोतवाली पुलिस ने लाल तप्पड़ गुरुद्वारे के समीप से गिरफ्तार किया है। सरगना पर उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा में चोरी और लूट के 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 23 दिसंबर को खेरी स्थित गुरुद्वारे में हुई चोरी के मामले में गुरुदेव सिंह ने तहरीर दी थी।
जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास के अलावा अन्य क्षेत्रों के लगभग सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने के बाद दो संदिग्ध व्यक्ति घटना से एक दिन पूर्व गुरुद्वारों में आते जाते दिखाई दिए। इन संदिग्धों की पहचान के लिए पंपलेट छाप कर आसपास के सभी गुरुद्वारों में वितरित किए। जिसमें से एक व्यक्ति कुलवंत सिंह की पहचान हुई जो कि कई राज्य में मंदिरों और गुरुद्वारों में चोरी करने वाला गैंग का सरगना है।
जांच में पता चला कि पूर्व में थाना राजपुर देहरादून स्थित साईं मंदिर में लाखों की चोरी के अलावा यह कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर में भी चोरी कर चुका है। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को लालतप्पड़ गुरुद्वारे के समीप से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितो ने अपने नाम ऊधम सिंहनगर निवासी कुलवंत सिंह और दिल्ली के निहाल विहार मंगल बाजार निवासी अवतार सिंह बताया।
आरोपित के पास से चोरी किया गए चांदी का छत्र, 10 हजार रुपये, पेचकस, लोहे की राड, चाकू और दिल्ली नंबर की एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मुख्य आरोपित कुलवंत सिंह थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर का हिस्ट्रीशीटर भी है। जिस पर उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर, देहरादून, उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, लखनऊ व हरियाणा, पंजाब के विभन्न मंदिरों, गुरुद्वारों में चोरी के अलावा एटीएम लूट के साथ ही आर्म्स एक्ट के 17 मामले दर्ज है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।