Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: बारिश ने बरपाया कहर, पिथौरागढ़ में दो की मौत; भारी बारिश की चेतावनी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jun 2018 05:16 PM (IST)

    पिथौरागढ़ में मौसम की बेरुखी साफ देखने को मिल रही है। यहां बारिश के चलते खार्इ में फिसलने और भूस्खलन के कारण पत्थर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गर्इ।

    उत्तराखंड: बारिश ने बरपाया कहर, पिथौरागढ़ में दो की मौत; भारी बारिश की चेतावनी

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर परीक्षा लेने लगा है। पिथौरागढ़ में खाई से शव निकालने गया एक व्यक्ति पहाड़ी से गिरते पत्थरों की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई, जबकि, पैर फिसलने पर खाई में गिरने से एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार मुनस्यारी तहसील के समकोट गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार की है। रातभर तलाश के बाद ग्रामीणों को उसका शव खाई में नजर आया। अन्य ग्रामीणों के साथ जसमल भी शव निकालने गया। लौटते हुए वह पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की चपेट में आ गया। सिर पर पत्थर लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना से गांव में शोक की लहर है।

    दूसरा मामला इसी जिले के मदकोट क्षेत्र का है। बाता उमड़ा गांव का धर्म सिंह सोमवार को सामान खरीदने मदकोट बाजार आया था। वापसी में तेज बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरा। मंगलवार को मवेशी लेकर जंगल गए लोगों ने खाई में शव देखा। इसके बाद ग्रामीणों को घटना का पता चला।

    उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर बाद गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश शुरू हो गई, जबकि उत्तरकाशी बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी मौसम कुछ ऐसा ही है। पिथौरागढ़ में बारिश के दौरान डीडीहाट क्षेत्र में एक विद्युत सब स्टेशन में मलबा घुस गया। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए चेतावनी जारी कर भारी वर्षा की आशंका जताई है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बारिश-तूफान से दहशत में दूनवासी, उफनार्इ रिस्पना में फंसे कर्इ वाहन, सड़कों पर गिरे पेड़

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम ने अचानक बदली करवट, देहरादून में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि 

    यह भी पढ़ें: दून में हल्की बारिश के आसार, उत्तराखंड में एक सप्ताह खिसक सकता है मानसून