पिथौरागढ़ में नगर निगम चौक पर बिजली लाइनों में हुआ शार्ट सर्किट, बाल-बाल बचा गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक
पिथौरागढ़ के नगर निगम चौक पर बीती रात बिजली लाइनों में शॉर्ट सर्किट होने से बड़ा हादसा टल गया। गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक चिंगारियों की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। चालक की सूझबूझ से ट्रक को नुकसान से बचाया गया। क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। ऊर्जा निगम घटना की जांच कर रहा है।

संवाद सहयोगी,जागरण, पिथौरागढ़। नगर निगम चौक में बीती रात्रि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइनों में हुए शार्ट सर्किट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लाइनों के नीचे से गुजर रहा गैस सिलेंडरों का एक ट्रक चिंगारियों की चपेट में आने से बच गया।
लाइनों के आसपास खड़े लोगों ने भागकर खुद को बचाया। नगर निगम चौक पर तहसील कार्यालय के ठीक आगे रात्रि आठ बजे अचानक बिजली लाइनों में शार्ट सर्किट हो गया। लाइनों से चिंगारियां सड़क पर गिरने लगी। काफी देर तक लाइनों से चिंगारियां गिरती रही। इसी दौरान नगर में गैस वितरण कर वापस लौट रहा सिलेंडरों का एक ट्रक चिंगारियों की चपेट में आने से बच गया, हालांकि ट्रक में रखे गये सिलेंडर खाली थे।
सिलेंडर भरे होने पर हादसा संभव था। ट्रक के पिछले हिस्से में बैठे मजदूरों ने भी ट्रक से कूद मार दी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पीछे कर लिया। ट्रक को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
क्षेत्र से गुजर रहे लोगों ने भी इधर-उधर भागकर लाइनों से गिर रही चिंगारियों से खुद को बचाया। इस दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू बनी रही। इसी क्षेत्र में दिन में ट्रांसफार्मर में खराबी के चलते कई घंटे बिजली गुल रही थी। आपूर्ति शुरू होने के कुछ देर बाद शार्ट सर्किट की घटना हुई।
इधर ऊर्जा निगम की ओर से बताया गया है कि लाइनों में शार्ट सर्किट से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। लाइनों से चिंगारियां क्यों गिरी इसका पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।