पोनी पोटर्स की चेतावनी, ठेकेदार को सौंपा काम तो रोके देंगे मानसरोवर यात्रा
पोनी पोटर्स ने चेतावनी दी है कि अगर इसबार ढुलार्इ का कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया गया तो वे कैलास मानसरोवर यात्रा रोक देंगे।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: कैलास मानसरोवर यात्रियों के सामान ढोने का जिम्मा ठेकेदार को सौंपे जाने की कवायद से नाराज पोनी-पोटर्स संगठन ने कैलास मानसरोवर यात्रा रोक देने की चेतावनी दी है। मानसरोवर यात्रा 14 जून से शुरू हो रही है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगत मर्तोलिया की अगुवाई में पोनी पोटर्स ने बुधवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष तक पोनी पोटर्स की तैनाती का दायित्व कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया था। इससे सभी को नियमित रूप से काम मिला और किसी का भी कोई आर्थिक शोषण नहीं हुआ। इससे पूर्व यह व्यवस्था ठेकेदार के अंतर्गत चलती थी। तब यात्रा पर भेजे जाने के लिए ठेकेदारों द्वारा पोनी पोटर्स से अवैध वसूली की शिकायत थी।
इस वर्ष यह कार्य फिर से लगेज ठेकेदार को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई फैसला हुआ तो संगठन 14 जून को कैलास मानसरोवर यात्रा को रोक देगा और इस मामले में न्यायालय की शरण लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।