पुलिस ने लापता युवती को दो सप्ताह बाद पंजाब से किया बरामद, स्वजन के किया सुपुर्द
पिथौरागढ़ पुलिस ने गंगोलीहाट से लापता हुई युवती को पंजाब से दो सप्ताह बाद ढूंढ निकाला। पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता और सर्विलांस का उपयोग करके युवती की ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। कोतवाली गंगोलीहाट क्षेत्र की गत 13 नवंबर से लापता युवती को पुलिस ने पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया है। गंगोलीहाट पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवती की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की थी।
एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में टीम ने इसमें तकनीकी की भी सहारा लिया। सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल हेम चंद्र सिंह व कांस्टेबल कमल तुलेरा ने मोबाइल लोकेशन व अन्य तकनीकी माध्यमों से युवती का संभावित ठिकाना ट्रेस किया।
लगातार प्रयासों के बाद 28 नवंबर को अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र पाठक की टीम पंजाब पहुंची और वहां से युवती को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद युवती को सुरक्षित पिथौरागढ़ लाया गया, जहां उसे स्वजन के सुपुर्द किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।