Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Uttarakhand Visit: अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी, पढ़ें क्या है खास

    By chandrashekhar diwediEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 07:15 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुमाऊं दौरे के दौरान जागेश्वर पर्यटन आवास गृह में दिन का भोजन करेंगे। उनके भोजन की सूची में पहाड़ी व्यंजन भट के डुबके झंगोरे की खीर भी शामिल रहेगी। इसके अलावा उनकी पसंदीदा मिठाई बाल मिठाई भी वहां होगी। जिसका स्वाद वह लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्याह्न करीब 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां आधा घंटा पूजा अर्चना करेंगे।

    Hero Image
    अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुमाऊं दौरे के दौरान जागेश्वर पर्यटन आवास गृह में दिन का भोजन करेंगे। उनके भोजन की सूची में पहाड़ी व्यंजन भट के डुबके, झंगोरे की खीर भी शामिल रहेगी। इसके अलावा उनकी पसंदीदा मिठाई बाल मिठाई भी वहां होगी। जिसका स्वाद वह लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्याह्न करीब 12 बजे जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां आधा घंटा पूजा अर्चना करेंगे। वह जागेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुष्टि देवी, महामृत्युंजय मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद वह पर्यटन आवास गृह जागेश्वर में बने सेफ हाउस में जाएंगे। जहां पर वह दिन का भोजन करेंगे। केएमवीएन के सेफ उन्हें पहाड़ी व्यंजन परोसेंगे। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ को अरबों रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी, बड़ी योजनाओं का करेंगे शुभारंभ-शिलान्यास

    वहीं कई बार कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का भी जिक्र कर चुके हैं। इसलिए उनके लिए बाल मिठाई भी विशेष रूप से तैयार की गई है। भोजन के बाद वह बाल मिठाई का भी लुत्फ उठाएंगे।

    comedy show banner